नोखा,तीन दिवसीय श्रीकृष्ण कथा में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवताचार्य गौ सेवा प्रेरक कन्हैयालाल पालीवाल प्रभु प्रेमी महाराज की प्रेरणा से नोखा सहित तहसील क्षेत्र की 9 गौ शालाओ को दो लाख तेरह हज़ार से अधिक राशि भेंट की दिल्ली की मंजू देवी नाहटा परिवार द्वारा 41000 रुपये एवं रामनारायण शिवकरण डेलू द्वारा 25000 रुपये सहित 2.13 लाख की राशि गौशालाओ को प्रभु प्रेमी महाराज के सानिध्य में पूर्व संसदीय सचिव राजस्थान सरकार कन्हैया लाल झंवर प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तरड़ नगर पालिका वाइस चेयरमैन निर्मल भूरा गोसेवी शिवरतन सोनी समाजसेवी शिवकरण डेलू द्वारा 9 गौशालाओ को राशि भेंट की जिससे लंपी बीमारी में उपचार में सहायता मिलेगी।
कवलिसर गोशाला को 31000 रुपये , नंदी शाला को 31000 रुपये, गंगा गोशाला को 31000, हिमटसर गोशाला को 21000 रुपये , काकड़ा गो शाला को 21000 रुपये, सोवा गो शाला को 21000 रुपये, बगसेउ गोशाला को 21000 रुपये, बम्बू गाँव की गोशाला को 21000 रुपये, नोखा के श्याम मित्र मंडल गोसेवा समिति को 15000 रुपये लंपी बीमारी के उपचारार्थ दिये गये।
श्रीकृष्ण कथा आयोजन समिति के शिवरतन सोनी,सुरेश झंवर(एस. के.) पार्षद राधेश्याम लखोटिया, जुगल किशोर तिवारी, मुकेश लखारा, नेमीचंद तोषनीवाल, पार्षद गोपीकिशन तिवाड़ी, मदन सोनी, उमेदसिंह चरकड़ा, सेवा निवृत्त तहसीलदार हुकमसिंह का व्यवस्थाओ व गोसेवा में सहयोग रहा । प्रभु प्रेमी महाराज ने आशीर्वाद दिया । जय करण चरण ने संचालन किया।