
बीकानेर, भारतीय जनता पार्टी देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कल सिंचाई मंत्री सुरेश रावत से मुलाकात कर 4 समूह से 2 समूह किसानों को पानी देने की बात रखी थी किसानों की पीड़ा को समझते हुए 2 दिन से जयपुर में डेरा डालकर बैठे श्याम पंचारिया ने बताया आज सिंचाई मंत्री सुरेश रावत से फिर मुलाकात हुई मंत्री सुरेश रावत ने आज किसानों की पीड़ा को समझते हुए किसानों की मांग पर त्वरित कार्यवाही हेतु मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया जिस पर क्षेत्र के कृषकों की खरीफ फसल के लिए पानी की आवश्यकताओं को देखते हुए इन्दिरा गांधी फीडर में 4 में से 2 समूह में नहरें चलाने का निर्णय लिया गया है। सुरेश रावत ने कहा भाजपा सरकार किसानों के हित में काम कर रही है और आज भी 2 समूह में पानी देने के निर्णय से किसानों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीकानेर दौरे के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने 2 समूह में बात रखी थी और आज सरकार ने किसान हित में फैसला लिया है जिससे किसानों को फायदा होगा कल विधायक विश्वनाथ मेघवाल ने भी सिंचाई मंत्री से फोन पर बात कर चिंता जताई आज सरकार ने किसान हित का निर्णय लिया विधायक मेघवाल ने मुख्यमंत्री व सिंचाई मंत्री का आभार जताया।