Trending Now




बीकानेर,अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा श्रीमति चांदनी देवी एवं श्रीमति सरोज देवी पुगलिया का जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस मनाया।

संस्कारक प्रदीप पुगलिया, चमन माल ने समवेत मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ मंगलभावना पत्र स्थापित कर जन्म दिवस का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से सानन्द संपादित किया।

पारिवारिक जनों ने सुमधुर मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ ने पुगलिया परिवार को शुभकामनाओ के साथ मंगलकामनाएँ प्रेषित की।

इस शुभ अवसर पर चांदनी देवी पुगलिया ने एक महीने के लिए घी की मिठाई का त्याग किया एवं सरोज देवी पुगलिया ने एक वर्ष के लिए पान का त्याग किया।

परिषद की ओर से परिवार को मंगलभावना यंत्र की भेंट दी गई ।।

पुगलिया परिवार की ओर से अभिजीत पुगलिया एवं विमल पुगलिया ने तेरापंथ युवक परिषद,श्रीडूंगरगढ़ एवं संस्कारको के प्रति आभार ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के दौरान तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ किशोर मंडल, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ कन्या मंडल, ओसवाल पंचायत श्री डूंगरगढ़ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे तथा सभी ने इस अवसर पर पुगलिया परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दी|

Author