Trending Now












बीकानेर,बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज के सानिध्य में पर्यावरण संवर्धन हितार्थ संदेश के साथ 15 राज्यों के अंदर 5 चरणों में गांवो और शहरों मे जारी बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज के सानिध्य में पर्यावरण जागरूकता संदेश के साथ मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर और बीएनपी इंटीरियर बोरिवली ओर पदम ग्रुप आफ कम्पनीज मुम्बई के आरपी इंटीरियर,आरपी इंटीरियर,हनुमान प्रसाद धामु इंटीरियर के संयुक्त तत्वाधान मे अनेक भामाशाह और समाज सेवियों को समर्पित बाल संत के सानिध्य में 100000 लाख पौधा वितरण महायात्रा अभियान निरंतर जारी है”..सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हरिकिशन नागल ने बताया कि बीके स्कूल के पास 3 दिवसीय गणगौर मेला महोत्सव मे आज 101 गणगौर ईशर महोत्सव कार्यक्रम में समस्त इस्सर गवर साधक परिवारों में बाल संत श्रीछैल बिहारी महाराज गणगौर महोत्सव की प्रभारी जयश्री मूंदड़ा वरिष्ठ नेता कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक राजकुमार किराडू कोशलेस गोस्वामी,भुरमल सोनी कन्हैयालाल भाटी नितेश आसदेव द्वारा 101 पौधे गणगौर महोत्सव कार्यक्रम मे वितरण किये गये..उपरोक्त पौधा वितरण मैं सेवा सहयोगी के रूप में ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया’ परिवार के भामाशाह उधोगपति भंवर नरसी पुनम कुलरिया, भामाशाह कानाराम शंकर धर्म कुलरिया’ओर उधोगपति नवरत्न धामू, भामाशाह रामलाल श्रवण आसदेव रामप्रताप कुंदनराम लक्ष्मणराम नवरत्न आसदेव उधोगपति रतनलाल बुलाकीराम चुयल गिरधारीलाल हरिकिशन नागल,भायंदर मुंबई के भामाशाह देवीलाल पङवा,नितेश आसदेव समाजसेवी प्रदीप कुमार माकङ बजरंग चुयल पंकज जांम्भङ के सेवाश्रम” में अभियान यात्रा जारी है..बालसंत द्वारा अनेकों स्कूल सरकारी कार्यालय,मंदिर, उत्सव स्थलों में नित्य विभिन्न प्रकार के इंडोर और सैकड़ों फूलों के पौधों का वितरण हो रहा हे।

धन्यवाद जय श्री कृष्णा

Author