बीकानेर कल दिनांक 15.09.21 को रेलवे बाल सहायता केंद्र कर्मचारी मुकेश राजपुरोहित को गश्त के दौरान एक अकेल बच्चा मिला जिससे पूछताछ करने पर बच्चे ने स्वयं को अकेला एंव असहाय।बताया जिसे रेलवे बाल सहायता केंद्र कार्यवाहक समन्वयक इस्माईल दाऊदी के सुपुर्द किया गया, रेलवे बाल सहायता केंद्र कर्मचारी इस्माईल दाऊदी द्वारा बच्चे से पूछताछ करने पर बच्चे ने अपना नाम रेहान पुत्र जुल्फिकार उम्र 16 वर्ष निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश का बताया, जो कि करीब दो महीने पहले किसी बात पर घर से नाराज हो कर निकल गया था जो करीब डेढ़ महीने तक सूरतगढ में रेलवे स्टेशन स्थित किसी जनता होटल पर रहा। जहां से कल ट्रेन द्वारा बीकानेर आया और रेलवे बाल सहायता केंद्र कर्मचारी मुकेश राजपुरोहित को मिला।
कर्मचारी इस्माईल दाऊदी द्वारा बच्चे की काउंसिल कर, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष किरण सिंह तंवर के समक्ष पेश किया जहां से श्रीमती किरण सिंह तंवर ने बच्चे के परिवारजन से के आने तक बच्चे को किशोर गृह में अस्थायी आश्रय के आदेश दिये।।
रेलवे बाल सहायता केंद्र कर्मचारी इस्माईल दाऊदी ने बताया कि बच्चे के परिवारजन का पता लगा कर उनसे सम्पर्क कर लिया गया है, जो कि संभवतः आज या कल तक बच्चे को लेने बीकानेर पहुंच जाएंगे।।
ज्ञात रहे कि बीकानेर रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों गुमशुदा बच्चे बीकानेर रेलवे बाल सहायता केंद्र की वजह से अपने परिवार से मिल सके है, बीकानेर रेलवे बाल सहायता केंद्र का यह कार्य बहुत ही ज्यादा प्रशंसनीय सराहनीय है।।