Trending Now












बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से हदां को नवीन पंचायत समिति बनाये जाने की बजट घोषणा को मूर्तरूप मिल गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राजस्थान सरकार द्वारा हदां को नवीन पंचायत समिति के रूप में गठन किये जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
*नव सृजित पं.स. हदां के अधीन होगी 14 ग्राम पंचायतें* – ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया की अधिसूचना में पंचायत समिति श्रीकोलायत की कुल 43 ग्राम पंचायतों में से 14 ग्राम पंचायतों को पृथक कर नव सृजित पंचायत समिति हदां के अधीन किया गया है। इनमें ग्राम पंचायत हदां, सियाणा बड़ा, भेलू, दासौड़ी, नोखड़ा, खाखूसर, नैणिया, लम्माना भाटियान, नान्दड़ा, खारिया मलीनाथ, भाणेका गांव, खारिया पतावतान, टोकला, खींदासर ग्राम पंचायत शामिल है। अब इन ग्राम पंचायतों में विकास का एक नया दौर प्रारम्भ हो सकेगा।
*पंचायत समिति श्रीकोलायत में 43 से घटकर 29 ग्राम पंचायत रहेंगी*- मंत्री भाटी ने बताया कि पूर्व में पंचायत समिति श्रीकोलायत में 43 ग्राम पंचायत शामिल थी अब हदां पंचायत समिति के नव सृजन में 14 ग्राम पंचायत होने से श्रीकोलायत में 29 ग्राम पंचायत रहेंगी, इनमें ग्राम पंचायत कोलायत, हाड़ला भाटियान, बीठनोक, कोटड़ी, चानी, खारी चारणान, सुरजड़ा, गुड़ा, भोलासर, अक्कासर, गजनेर, चाण्डासर, गिराजसर, देवड़ो की ढाणी, गड़ियाला, झझू, दियातरा, मण्डाल चारणान, मढ़, गंगापुरा, रणधीसर, राणासर, चक बन्धा नं. 1 सांखला बस्ती, शिम्भू का बुर्ज, चक विजयसिंहपुरा, पेथड़ों की ढाणी, नाईयों की बस्ती, गोविन्दसर ग्राम पंचायत शामिल है।
*श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की प्रगति को लगे नए पंख* – ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया की उनके प्रयासों से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में चार वर्ष पूर्व पंचायत समिति बज्जू एवं 27 नवीन ग्राम पंचायतों के सृजन से क्षेत्र में तीव्र गति से विकास हुआ है। अब हदां के नवीन पंचायत समिति के रूप में स्वीकृत होने से इसके अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों के विकास में कई गुना वृद्धि होगी, साथ ही क्षेत्र में समग्र रूप में चहुंमुखी विकास होगा। इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा का आभार व्यक्त किया है। वहीं दूसरी ओर हदां सहित सभी 14 ग्राम पंचायतों में अधिसूचना को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, अनेक स्थानों पर ग्रामवासियों ने पटाखे एवं मिठाईयों के साथ खुशियाँ मनाई।

Author