Trending Now




बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण में कोलायत ब्लॅाक में 52 किलोमीटर से अधिक लंबाई की सड़कें स्वीकृत हुई हैं। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत कोलायत ब्लॉक में पांच कार्य स्वीकृत किए गए हैं, इससे क्षेत्र का ढांचागत विकास और सुदृढ़ हो सकेगा तथा आम लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी।
भाटी ने बताया कि पीएमजीएसवाई के तीसरे चरण के बेच दि्व्तीय 2022 -23 में बीकानेर में कुल 10 कार्य स्वीकृत हुए हैं उनमें से पांच कार्य कोलायत विधानसभा क्षेत्र के हैं। ब्लाॅक में इन पांचों कार्यों के लिए 1819.03 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। सााथ ही मेंटेनस लागत के रूप में 99.94 लाख रुपए की भी स्वीकृति मिली है। इन कार्यों में 195.92 लाख रुपए की लागत से हदां से साईसर वाया खींदासर, भेलू, खिंकिया पाटा मियांकोर की 6 किलोमीटर तथा खींदासर से हनुमाननगर के लिए 7 किलोमीटर लम्बाई में सड़क स्वीकृत की गई हैं। इस सड़क निर्माण हेतु 274..25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
इसी प्रकार 652.67 लाख रुपए की लागत से कोलायत से लोहिया की 14.2 किलोमीटर, 373.98 लाख रुपए की लागत से झज्जू से खाजोड़ा की 12.7 किलोमीटर सड़क वाया सियाणा नैनिया खारोलान नान्दड़ा तथा 322.21 लाख रुपए की लागत से उदत से से नोखड़ा की 12.2 किलोमीटर सड़क स्वीकृत की गई है।
*बीकानेर, खाजूवाला और लूणकरनसर ब्लाक में भी कार्य स्वीकृत*
इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय चरण के तहत वर्ष 2022- 23 के लिए बीकानेर में लूणकरणसर में महाजन से बाखूसर की 27 किलोमीटर,
खाजूवाला में सत्तासर से 1एडीएम से आवा तक की 11 किमी, थारूसर से आरडी 660 तथा मेन कैनाल तक की लिंक रोड की 8 किलोमीटर लंबाई में भी सड़क स्वीकृति मिली है। खाजूवाला ब्लाॅक में 19 किमी लम्बाई के सड़क कार्यों के लिए 900 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। इसी प्रकार बीकानेर ब्लाॅक के लिए नाल से कावनी तक 5 किलोमीटर तथा गाडवाला से हिमतासर के लिए 5.5 किलीमीटर की लम्बाई का सड़क कार्य भी स्वीकृत किया गया है। बीकानेर ब्लाॅक के लिए इन कार्यों पर 486.83 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे।
इस प्रोजेक्ट के तहत बीकानेर जिले में कुल 5203.46 लाख रुपए के कार्य करवाए जाएंगे तथा 108.660 किलोमीटर की सड़कें बनेंगी।

Author