Trending Now












बीकानेर,लगातार बढ़ते अपराधों व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से जिला पुलिस की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव की पहल पर नवाचार किया जा रहा है। अब शहरवासियों पर तीसरी आंख से पैनी नजर रखी जाएगी। इसके लिये पुलिस की ओर से हमेशा अलग अलग इलाकों में ड्रोन के जरिये निगरानी की जाएगी। इसका प्रयोग मंगलवार को नयाशहर थाना इलाके में किया गया। थाने के पास से पुलिस की टीम ने सीओ सिटी दीपचंद की अगुवाई में प्रायोगिक तौर पर इसकी जांच की गई गई। जिसमें 2 किमी तक ड्रोन को छोड़कर स्क्रीन पर न केवल शहरवासियों की गतिविधियों को देखा। बल्कि यातायात बाधित होने वाले इलाकों को भी चिन्हित किया गया। इस दौरान नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण,यातायात निरीक्षक प्रदीप सिंह चारण भी मौजूद रहे। सीओ सिटी दीपचंद ने बताया कि ढ्रोन के इस मोबाइलिंग सिस्टम को कानि बाबूलाल व उसके एक सहयोगी हैण्डल करेंगे। उन्होनें बताया कि दौ सो मीटर की ऊंचाई तक और हर एरिया में दो किलोमीटर के क्षेत्र तक हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी।

Author