












बीकानेर,माहेश्वरी सभा शहर, बीकानेर और बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में समाजिक समरसता, स्वावलंबन एवं सांस्कृतिक परंपराओं को प्रोत्साहित करने हेतु आज से चार दिवसीय विशाल व्यापार मेले का आयोजन ग्रामीण हाट, जय नारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन एवं मा्रर्गदर्शन सुबह 12 बजे एवं लोकार्पण शाम 5 बजे रखा गया है।
मेले में समाज के बंधुओं द्वारा निर्मित हस्तशिल्प, स्वदेशी उत्पादों एवं घरेलू उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पाद के साथ-साथ अन्य कई विक्रय स्टॉल्स लगाई जाएंगी। इस ट्रेड फेयर का उद्देश्य कौशल और उद्यमिता को मंच प्रदान करना है।
अध्यक्ष अनिल सोनी और जिलाध्यक्ष ललित झंवर ने बताया की महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु महिलाओं को स्टॉल्स विशेष रूप से रियायती दरों पर उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे वे अपने उत्पादों एवं कार्य को स्थापित कर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें।
कार्यकर्ता आज्ञाराम पेड़ीवाल, महेश दम्मानी व नरेंद्र राठी ने बताया की मेले का समय प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। महासभा कार्यसमिति सदस्य डॉ. बाबुलाल मोहता, रामकुमार मूंधड़ा एवं अंकित बिन्नाणी ने बताया की यह आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने व स्वरोज़गार को प्रोत्साहित करने तथा महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने व समाज के समग्र उत्थान की दिशा में एक प्रयास है।
समाजबंधु विमल दम्माणी, पिन्टू राठी ने बताया कि चारो दिन सायंकालीन सत्र में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारिवारिक गतिविधियाँ एवं समाजिक सहभागिता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन भी किए जाएंगे।
समाज बंधु सी.ए. विनोद दम्माणी, भुरसीदास मूंधड़ा, रमेश राठी ने बताया की इस मेले के मुख्य प्रायोजक नारायण मूंधड़ा, गोपाल मूंधड़ा तथा सह-प्रायोजक के रूप में शशि मोहन मूंधड़ा व महेन्द्र गट्टाणी है, और उक्त ट्रेड फेयर इंश्योरेंस युक्त होने के साथ-साथ सुरक्षा को देखते हुए सी.सी.टी.वी. कैमरे, इमरजेंसी व्यवस्था हेतु फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम जैसी व्यवस्थाओं का भी प्रबंध किया गया है। माहेश्वरी समाज के सभी बंधु निःशुल्क चार दिवसीय महेश ट्रेड फेयर में आप सभी की सहभागिता का अनुरोध करता है।
