बीकानेर,शहर में पूर्ण नहरबंदी के दौरान पानी की किल्लत होगी। इसे देखते हुए जलदाय विभाग 91 नये और पुराने उथले नलकूप तैयार कर रहा है, जिससे प्रतिदिन 50 हजार लीटर पानी उपलब्ध होगा.
इस पानी से करीब 7 हजार घरों की जरूरत पूरी होगी। 26 मार्च से आंशिक नहरबंदी शुरू हो चुकी है, जो 24 अप्रैल तक जारी रहेगी और 25 अप्रैल से 24 मई तक प्री-नहरबंदी रहेगी जिसमें राजस्थान को पंजाब से एक भी पानी नहीं मिलेगा. पूरी तरह से नहरबंदी से पानी की कमी होगी टेल एरिया पर बने मकानों में रहने वालों को और ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
इससे निजात पाने के लिए जलदाय विभाग शहर में 91 उथले नलकूप तैयार करने में जुटा है। इनसे तीन हिस्सों में बंटे शहर को रोजाना 50 हजार लीटर पानी मिलता था। पानी मिलेगा जो करीब सात हजार घरों में रहने वाले लोगों की प्यास बुझाएगा। इसके लिए 24 में से करीब 20 घंटे ट्यूबवेल चलाना होगा। सभी उथले नलकूपों का काम 28 अप्रैल से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पीएचईडी के अनुसार औसतन एक घर में 5 सदस्य होते हैं और प्रत्येक को प्रतिदिन 150 लीटर पानी की आवश्यकता होती है।
नहरबंदी पूरी होने के कारण टेल एरिया तक पानी पहुंचने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में नए व पुराने नलकूपों का उपयोग कर आम जनता को पानी उपलब्ध कराया जाएगा। टेल एरिया में ठीक से पानी पहुंचे, इसके लिए पाइपलाइन और बिजली के उपकरणों की मरम्मत की जा रही है। शहर के बीचवाल व शोभासर जलाशयों में 26 दिन की सप्लाई का वाटर रिजर्व रहेगा।