Trending Now




बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में कभी मरीज की जेब कटना, तो कभी वाहन चोरी होना आम बात हो गई है। अब अस्पताल में अनेक स्थानों पर लगे एसी के आउटर भी चोरी हो रहे हैं। चोर एसी की वायरिंग भी नहीं छोड़ रहे हैं। अस्पलाल की केन्द्रीय प्रयोगशाला में पांच एसी लगे हैं। इसमें से तीन एसी की वायरिंग चोरी हो गए। इस वजह से इस समय एसी बंद पड़े हैं। नतीजा यह है कि विभिन्न सैंपल के लिए लगी मशीनों के गर्म होने के कारण सैंपल खराब और रिपोर्ट पर असर पड़ने की आशंका पैदा हो गई है। इस संबंध में प्रयोगशाला के कर्मियों ने अस्पताल के अधीक्षक को सूचना दे दी है। सर्दी में एसी बंद होने के कारण इनकी सार-संभाल नहीं की गई थी। अब गर्मी आने के बाद जब एसी को चालू करने की कोशिश की, तो मालूम चला कि इसकी वायरिंग कोई चोरी कर ले गया है। अस्पताल के दन्त रोग विभाग में लगे एसी के 12 आउटर भी चोटी होने की खबर है। इसके अलावा कॉटेज में लगे एसी का आउटर भी कोई चोर ले गया।

Author