Trending Now




बीकानेर,बीकानेर में तापमान में गिरावट के साथ हल्की बूंदाबांदी और कोहरा।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के विपरीत बीकानेर में मंगलवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद दोपहर में भी ठंडक का अहसास हुआ। आने वाले दिनों में बीकानेर में तापमान में गिरावट जारी रहने की संभावना है।

पिछले चौबीस घंटे में बीकानेर में न्यूनतम तापमान में पंद्रह डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि अधिकतम तापमान भी गिरकर 33.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. वहीं, बुधवार को दो-तीन डिग्री कम करने का फैसला किया गया है। बीकानेर में मंगलवार सुबह सात बजे तक हल्का कोहरा छाया रहा, जबकि इस दौरान हल्की बूंदाबांदी से सड़कें भीग गईं. घरों के सामने खड़े वाहन भी भीग गए। दोपहर दो बजे तक हवा में ठंडक का अहसास हुआ। लोग अब स्वेटर व अन्य गर्म कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले दिनों बीकानेर में हल्की बारिश हुई थी और अब एक बार फिर बूंदाबांदी हुई है. अगले कुछ दिनों तक बूंदाबांदी जारी रह सकती है। इस दौरान कोहरे का सिलसिला सुबह तक चलने की संभावना है।हर बार की तरह इस बार भी बीकानेर में तापमान में जबरदस्त गिरावट की आशंका जताई जा रही है. नवंबर के तीसरे सप्ताह से फरवरी तक बीकानेर में सर्दी का ग्राफ बढ़ेगा। आमतौर पर बीकानेर में कार्तिक पूर्णिमा के दिन सर्दी शुरू हो जाती है और इस बार भी ऐसा ही हुआ.

Author