बीकानेर,राजस्थान में कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की मदद के लिए एआईसीसी की ओर से नियुक्त किए गए तीनों सह प्रभारी 15 मई से विभिन्न जिलों के दौरों पर रहेंगे।
तीनों सह प्रभारियों को प्रदेश के 11-11 जिले आवंटित किए गए हैं। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तीनों सह प्रभारी विभिन्न स्थानों पर कांग्रेसजनों से मुलाकात कर फीडबैक लेंगे।
एआईसीसी सचिव और सहप्रभारी अमृता धवन 15 मई को दिल्ली से रवाना होकर दोपहर में जयपुर पहुंची। इसके बाद उन्होंने दौसा जिले की बैठक ली। उनका रात्रि विश्राम करने का कार्यक्रम अलवर में है। 16 मई को धवन अलवर जिले की बैठक लेकर महंगाई राहत कैम्प का जायजा लेंगी। वे रात्रि विश्राम जयपुर में करेंगी। 17 मई को जयपुर जिले के कांग्रेसजनों की बैठक लेकर जयपुर में रात्रि विश्राम करेंगी। 18 मई को धवन अजमेर में बैठक लेने के बाद महंगाई राहत कैम्प का जायजा लेंगी।
इसी तरह 16 मई को एआईसीसी सचिव और सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ सवेरे 9 बजे अजमेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। राठौड़ 17 मई को 12 बजे पाली सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वे यहां दोपहर डेढ़ बजे प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 से 4 बजे तक उनका कांग्रेसजनों की जिलास्तरीय बैठक का कार्यक्रम है। इसके बाद वे साढ़े चार से सात बजे तक वन टू वन संवाद करेंगे। वे रात्रि विश्राम पाली में करेंगे। 18 मई को राठौड़ दोपहर 12 बजे जोधपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वे यहां दोपहर डेढ़ बजे प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 से 4 बजे तक उनका कांग्रेसजनों की जिलास्तरीय बैठक का कार्यक्रम है। इसके बाद वे साढ़े चार से सात बजे तक वन टू वन संवाद करेंगे। वे रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगे। 19 मई को राठौड़ दोपहर 12 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वे यहां दोपहर डेढ़ बजे प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 से 4 बजे तक उनका कांग्रेसजनों की जिलास्तरीय बैठक का कार्यक्रम है। इसके बाद वे साढ़े चार से सात बजे तक वन टू वन संवाद करेंगे। वे रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे। इसके अगले दिन 20 मई को राठौड़ जैसलमेर जाएंगे। वे वहां दोपहर 12 बजे पहुंचने के बाद दोपहर डेढ़ बजे प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 से 4 बजे तक उनका कांग्रेसजनों की जिलास्तरीय बैठक का कार्यक्रम है। इसके बाद वे साढ़े चार से सात बजे तक वन टू वन संवाद करेंगे। वे रात्रि विश्राम जैसलमेर में करेंगे।
राजस्थान कांग्रेस के तीसरे सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन 16 मई को दोपहर पौने दो बजे दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे। यहां वे खासा कोठी में दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगे। वे रात्रि विश्राम जयपुर में करने के बाद अगले दिन 17 मई को सवेरे 9 से 11 बजे तक इसी स्थान पर कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगे।