
बीकानेर। दोस्तो VI C सेक्टर जो लगभग फुलनाथ जी तालाब के पीछे कर्मिसर रोड के पश्चिमी साइड में 30×64 के भूखंड 2003 में नीलामी के जरिये लोगो ने भूखंड खरीदे किन्तु आज तक विभागीय लापरवाही के कारण भूखंड के कब्जे आवंटी नही ले सके,इसी प्रकार मौसम विभाग के पीछे 1980-85 में अनेक लोगो को लॉटरी के जरिये 15×30 के भूखंड आवंटित हुवे जिनमे सक्षम लोगो ने तो इच्छित जगह पर अपने भूखंड स्थानांतरित करवा लिये किन्तु जिनके आगे पीछे कोई सिफारिश नही वो आज भी अपने आवंटित भूखंड लेने हेतू न्यास के चक्कर निकालते निकलते कई चप्पल जूत्ते घिस घिस कर बदल चुके है किंतु भूखंड नही बदलवा चुके । मेरा mdv सेलिब्रिटी ग्रुप,के जागरूक लोगो एवं हाल ही गठित मुरलीधर कांग्रेस ग्रुप के लोगो से निवेदन है कि ऐसे परेशान लोगो के लिए आगे आये और उनको अपना हक दिलाने में लोकतांत्रिक तरीके से मदद करे मै वार्ड 2 की जागरूक पार्षद सुधा जी से भी निवेदन करूंगा कि वे इस क्षेत्र की जनप्रतिनिधि होने के नाते न्यास के सोये हुवे अधिकारियों को जगाये । साथ ही निवेदन की जब तक वंचित आवंटियों को उनका हक न मिले तब तक कोई oxan के जरिये यहाँ नए आवंटन न होने दे । ताकि अपने मकान की उम्मीद संजोए तथा दर दर किराये के मकानों में झुज रहे आर्थिक तंगी भोग रहे उन वर्षों से इंतजारी में बैठे भूखंड आवंटियों को न्याय मिल सके ।