Trending Now




बीकानेर,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी सोहनलाल ने आम मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बनाए गए बैनर्स का सोमवार को जिला परिषद सभागार में विमोचन किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि होली के अवसर पर शहरी परकोटे में आयोजित होने वाली विभिन्न रम्मतों, फाग उत्सवों, डोलची खेल, फगणिया फुटबॉल सहित विभिन्न पारंपरिक कार्यक्रमों में बैनर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि होली के अवसर पर आयोजित होने वाले पारंपरिक कार्यक्रमों का विशेष महत्व है तथा इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन की मौजूदगी रहती है। बैनर के माध्यम से कार्यक्रमों में शामिल आम मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में आमजन की भागीदारी महत्वपूर्ण है। इसको सफल बनाने के उद्देश्य से स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा जिला स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जागरूकता कार्यक्रम में आमजन को ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान गोपाल जोशी मौजूद रहे।

Author