Trending Now












बीकानेर,मेडिकल की पढ़ाई को सस्ता करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन ने बड़ा फैसला किया है. अब से प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की पचास फीसदी सीटें ऐसी रहेंगी जहां पर छात्रों से सिर्फ उतनी फीस ली जाएगी, जितनी उस राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज द्वारा चार्ज की जाती है.

*नेशनल मेडिकल कमीशन ने लिया बड़ा फैसला*

नई दिल्ली,भारत में मेडिकल की पढ़ाई काफी महंगी रहती है, कई गरीब तबके से आए छात्र इस वजह से डॉक्टर बनने से भी वंचित रह जाते हैं. लेकिन इस आभाव को दूर करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन ने बड़ा फैसला लिया है. कहा गया है कि अब प्राइवेट और डीम्ड विश्वविद्यालयों में पचास फीसदी सीटें ऐसी रहेंगी जहां पर छात्रों से सिर्फ उतनी फीस ली जाएगी जो उस राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज द्वारा चार्ज की जाती है.

अब इस फैसले के साथ ये भी स्पष्ट कर दिया गया है कि इस पहल का फायदा सबसे पहले उन्हें मिलेगा जिन्होंने सरकारी कोटे की सीटें हासिल की हैं. ये भी बताया गया है कि अगर किसी कॉलेज में सरकारी कोटे की सीटें 50 फीसदी से कम हैं, तो वहां पर मेरिट के आधार पर भी छात्रों को मौका दिया जा सकता है और उन्हें कम फीस का लाभ दिया जा सकेंगा.

Author