Trending Now












बीकानेर,दंतौर विकास सार्वजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रविवार को जयनारायण व्यास कॉलोनी में नशा मुक्त बीकाणा रैली निकाली गई और अभियान से जुड़े पोस्टर का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास थे। इस दौरान दंतौर विकास सार्वजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष पूनमचंद, सचिव रामकिशोर सियोल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल. डी पंवार, डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत, गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. विमला डुकवाल और डॉ. सी. एस. मोदी द्वारा मौजूद रहे।
इस दौरान विधायक व्यास ने कहा कि आज युवा नशे के जाल में फंसते जा रहे हैं। यह किसी भी विकसित समाज के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने कहा कि बीकानेर को नशा मुक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। इसके लिए जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम समय-समय पर करने का आह्वान किया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। रैली के माध्यम से नशे से दूर रहने का सन्देश जन-जन तक पहुँचाया गया। डॉ. सी. एस. मोदी ने ‘नशा ना करेंगे, ना करने देने के प्रति प्रेरित करने’ की शपथ दिलाई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक पंवार ने बताया कि रैली में विभिन्न छात्रावासों के विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। रैली राजकीय छात्रावास, एमएस कॉलेज के सामने से रवाना हुई तथा पुलिस लाइन, उरमूल सर्किल मार्ग होते हुए पुनः छात्रावास तक पहुंची।
संस्था अध्यक्ष पूनमचंद ने कहा कि नशे के कारण घर-परिवार बर्बाद हो रहे हैं। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। सचिव रामकिशोर ने नशे से जीवन में होने वाले दुष्परिणामो के बारे में बताया कार्यक्रम के दौरान इस रैली में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरेंद्र कुमार, अधीक्षक चंदा, मीनू डाबी, श्रवण बिश्नोई, परियोजना निदेशक मुकेश बिश्नोई, राजकुमार बिश्नोई, हरिओम किरण, राहुल, सिद्धार्थ आदि उपस्थित रहे।

Author