Trending Now




बीकानेर.भ्रूण लिंग परीक्षण को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अब ऐसे दंपत्तियों पर नजर रखने पर बल दिया है, जो लिंग परीक्षण को लेकर अपने जिले से बाहर जाते हैं। साथ ही इस काम में जुड़े दलालों पर भी नकेल कसने को कहा गया है। इसके अलावा मुखबिर तंत्र को मजबूत करने पर भी बल दिया गया है। भ्रूण लिंग परीक्षण की रोकथाम तथा कई स्थानों पर से मिल रही शिकायतों को लेकर सरकार ने 90 दिनों में सोनोग्राफ्री सेंटरों का नियमित निरीक्षण करने को कहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा की अध्यक्षता में जिला नोडल अधिकारियों की बैठक में पीसीपीएनडीटी एक्ट के क्रियान्वयन के लिए सोनोग्राफी सेंटरों के 90 दिन में निरीक्षण कर इसकी सूचना मुख्यालय को भेजने का निर्णय किया गया है। पीसीपीएनडीटी के जिला समन्वयक महेन्द्र चारण ने बताया कि सभी उपखंड समुचित प्राधिकारी को भी निर्देश दिए गए हैं कि सुदृढ़ मुखबिर तंत्र तैयार किया जाए। इनकी सूची तैयार कर उनसे व्यक्तिगत संबंध स्थापित कर भ्रूण लिंग परीक्षण से जुड़े लोगों की जानकारी तथा उपखंड क्षेत्राधिकारी से अपंजीकृत सोनोग्राफी मशीनों की सूचना मुख्यालय को दी जाए। अवैध गर्भपात तथा लिंग चयन गर्भपात से जुड़े लोगों की सूची तैयार कर दस दिन में रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजने के भी निर्देश दिए गए है।

Author