Trending Now












बीकानेर,नो बैग डे पर विद्यालयों में तंबाकू रहित जीवन तथा तंबाकू से बचाव का संदेश दिया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से शनिवार को जिले की समस्त सरकारी निजी विद्यालयों में उक्त कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कैलेंडर अनुसार 2 सितंबर के बाद 2 दिसंबर को फिर से नो बैग डे को तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि चिकित्सकगण व अन्य स्टाफ विभिन्न विद्यालयों में जाकर तंबाकू से बचाव की जानकारी देंगे, तंबाकू रहित जीवन के फायदे बताएंगे। डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता ने जानकारी दी कि कोटपा एक्ट 2003 के प्रावधानो व तंबाकू के दुष्प्रभाव से अवगत कराएंगे। मौके पर ही बच्चों द्वारा अपने तंबाकू उपयोग करने वाले अभिभावकों को पत्र भी लिखे जाएंगे।

Author