बीकानेर,देहात कांग्रेस जिला सचिव रामप्रताप सियाग ने बताया कि आज लूनकरनसर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पीसीसी महासचिव , लूनकरनसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजेन्द्र मूंड के नेतृत्व में तेजा भवन परिसर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार किसान जागृति सम्मेलन एवं लोकसभा चुनाव जनसंवाद कार्यक्रम का अयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में पीसीसी, जिला एवं ब्लॉक के कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता गण, किसान संगठनों के नेता, किसान बन्धु एवं नौजवान साथी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पीसीसी महासचिव डॉ. मूंड ने किसानों की प्रमुख समस्याओं एमएसपी, रबी फसल हेतु सिंचाई पानी, फसल बीमा क्लेम, कृषि एवं घरेलू बिजली में कटौती, दूध के भावों में गिरावट को लेकर विस्तृत चर्चा एवं आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान का आह्वान किया । उन्होंने कहा केंद्र सरकार किसान और आमजन विरोधी सरकार है , आगामी आम चुनाव में ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम देश की जनता करेगी।
देहात जिला सचिव महिपाल सारस्वत ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस पार्टी संगठन की मजबूती व एकजुटता तथा नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का आह्वान किया।
साथ ही किसान आंदोलन के समर्थन में गांव – गांव जनजागरण एवं किसान जागृति सम्मेलन करने का आह्वान किया।
पीसीसी सदस्य विक्रम स्वामी ने सम्बोधन में मोदी सरकार के दस साल के कार्यकाल को अन्याय काल बताया तथा कांग्रेस पार्टी की घोषणाओं जातीय जनगणना, एमएसपी कानून व युवा न्याय की गारंटियों को लेकर चर्चा की !
पूर्व जिला परिषद सदस्य भागीरथ बिजारणियां, पूर्व सरपंच कालूराम ज्याणी , पूर्व सरपँच सुरजाराम गोदारा,सुरनाना सरपंच भँवरलाल भुंवाल,पूर्व सरपँच प्रतिनिधि प्रभुदास स्वामी,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सावंतराम मेघवाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमजद कुरैशी, पूर्व मंडी निदेशक पुरखाराम बिजारनियाँ ,केवीएसएस पूर्व उपाध्यक्ष ख्यालीराम सुथार, पूर्व सरपंच देवीलाल धतरवाल, पूर्व सरपंच सुरेंद्र सियाग, पूर्व सरपंच विजय गोदारा, पूर्व सरपंच भँवर लाल गोदारा, किसान नेता महेंद्र धत्तरवाल, जीएसएस अध्यक्ष रतीराम सारण, पूर्व सरपंच हेतराम मेघवाल, पूर्व सरपंच ईमीचंद गोदारा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लेखराम भादू, पूर्व सरपंच लालाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार मूंड, अजय गोदारा, मांगीलाल गोदारा, तेजाराम धतरवाल, तोलाराम गोदारा,प्रभु गोदारा,भूराराम सारण, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष हारून कुरैशी , शाहरुख खान, हजारीराम गोदारा , दिनेश बिश्नोई , जेठनाथ सिद्ध, हरि गोदारा, पीसीसी पूर्व सदस्य आशु सारण, दीनदयाल सारस्वत, महेंद्र दुगेसर, कन्हैया जाखड़, रामकिशन गोदारा, लाल खाँ मकडासर, राकेश गोदारा, नरेंद्र कड़वासरा, दौलतराम गोदारा, लेखराज, रामेश्वर सांसी ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के बाद पीसीसी महासचिव राजेन्द्र मूंड के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में उपखंड कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया