बीकानेर,संभागीय आयुक्त ने दिखाई एम्बुलेंसों को हरी झंडी भरतपुर अपना घर आश्रम की विचारधारा के अनुरूप कोई भी आश्रयहीन असहाय बीमार सेवा एवं संसाधनों के अभाव में दम ना तोडे के क्रम में अपनाघर आश्रम रानीबाजार एवं अपनाघर वृद्धाश्रम द्वारा संचालित एम्बुलेंस को संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बताया कि अपनाघर के का यह प्रकल्प निश्चय ही असहाय व बीमार लोगों के लिए जीवनदायक सिद्ध होगा | सिंघवी ने अपनाघर वृद्धाश्रम का अवलोकन कर यहाँ आवासित प्रभुजनों से बात की तथा आश्रम की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और अपनाघर आश्रम में सेवारत पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की | अपनाघर आश्रम अध्यक्ष अनंतवीर जैन ने बताया कि यह अभियान अपना घर आश्रम भरतपुर तथा सामाजिक न्याय अधिकारीता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित किया जा रहा है । इस अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक उम्र के असहाय, लावारिस, बीमार प्रभु जनों की संबधित थाने में सूचना दर्ज करने के उपरांत रेस्क्यू किया जा सकेगा तथा इसमें सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ऐसे प्रभुजनों को चिन्हित करेंगे तथा रेस्क्यू कर लाए गये प्रभुजी को आश्रम में लाकर सभी आवश्यकताएं सेवाएं जैसे आवास, चिकित्सा , भोजन के साथ जीवन यापन की सभी आवश्यकताएं उपलब्ध कराई जाएगी | अपनाघर वृद्धाश्रम सचिव अशोक मूंधड़ा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी असहाय, लावारिश बीमार सड़कों पर दम तोड़ने को मजबूर ना हो | बीकानेर जिले में निर्मित अपनाघर आश्रम की एम्बुलेंस पूरे बीकानेर में चक्कर लगाएगी और जहां कहीं भी असहाय, लावारिश प्रभुजन होंगे उनको रेस्क्यू कर अपनाघर आश्रम में लाया जाएगा | संस्था द्वारा पीड़ित मुक्त राजस्थान बनाने के उद्देश्य से यह अभियान प्रदेश भर में स्थित अपनाघर आश्रमों द्वारा चलाया जा रहा है | इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग उपनिदेशक एल.डी. पंवार, भरतपुर अपनाघर आश्रम के दीपक गुप्ता, नरेश मित्तल. पवन पचीसिया, मनमोहन अग्रवाल आदि उपस्थित हुए |
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक