Trending Now

 

 

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र पारिवारिक विवादों के चलते पत्नी ने ही अपने अधेड़ पति पर तेजाब डाल देने की घटना से सनसनी फेल गई। जानकारी के अनुसार कस्बे में अपनी पत्नी के पास आए एक अधेड़ पर उसकी पत्नी एवं ससुर ने तेजाब से हमला कर दिया। हमले में गंभीर घायल पति को बीकानेर ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव कुंतासर निवासी मूलाराम जाट ने दूसरा विवाह विद्यादेवी से किया था। विद्यादेवी इन दिनों श्रीडूंगरगढ़ के कमला नगर में रह रही थी। यहां मूलाराम उससे मिलने आया तो विद्यादेवी और उसके पिता परमा ने मूलाराम पर तेजाब उड़ेल दिया। तेजाब डालने से गंभीर रूप से झुलसे मूलाराम की पुत्री सीता देवी ने अपनी सौतेली मां एवं उसके पिता के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

Author