बीकानेर नगर निगम के वार्ड 44,57,58 की सीमा पर बसे लोग जैसे बीकानेर का हिस्सा न होकर शरनार्थी जीवन यापन कर रहे हो l वार्ड वार्ड 44 का सीमा पर पूर्वी हिस्सा जो वार्ड 57की सीमा के दक्षिन और 58 की सीमा के उत्तर -पश्चिम हिस्से को शफ़ील के पास, स्वतंत्रता सेनानी ब्रजू भा के द्वार के नीचे को टच करते हैँ बी के स्कुल से नरसिंह भवन, जससोलाई, बेसिक कॉलेज से होता हुआ गंदा पानी यहां के मुख्य नाले में जाता हैँ, यह नाला लगभग 15 फुट गहरा और 6-7 फुट चौड़ा भूमिगत नाला नत्थूसर गेट की तरफ जाता हैँ, किंतु आगे से यह नाला 5×5 के भुजागर में लम्बे समय से खुला पड़ा हैँ कभी भी कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता हैँ खुला रहने के कारण अत्यधिक बदबू दार हवा का सामना निकल निवासियों को और आमराहगीर को सहन करना पड़ता हैँ, पास हीं कचरा सग्रहण स्थल पर जमा गंदगी ये हीं हाल चित्रा भवन, से लेकर ईदगाह बारी की तरफ जाने वाली रोड की हैँ, इस स्थल पर घनी आबादी के साथ बेसिक कॉलेज, छात्राओं की सीनियर स्कुल, गीता रामायण पाठशाला किन्तु गंदगी इतनी जमा रहती हैँ ल अनेको जगह नाली /नालो पर लगे क्षितिग्रस्त पतरे जहाँ से चोटिल अनेको दुपहिया वाहन सवार होते हैँ, तो कई जगह भूमिगत नालो के चेबर खुले पड़े हैँ एक माह भी हुआ नहीं भेरुजी की चौकी के आगे बनी टाइल्स रोड बैठनी शुरू हो गई और नये बने चेबर क्षति ग्रस्त होने को हैँ, अनेको बार बीकानेर सेवा योजना की तरफ से लिखित मौखिक, समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत करवाया जा चूका हैँ किन्तु आज तक नगर निगम प्रशासन द्वारा सुध नहीं ली गई और न हीं इन तीनो वार्ड के पार्षद गणो ने उक्त समस्या से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया, देखे छायाचित्र, क्यों देंगे इस क्षेत्र के निवासी दोनों प्रमुख पार्टियों को विधानसभा /लोकसभा /नगर निगम चुनाव में वोट ल