Trending Now












बीकानेर,राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में उदयपुर का पूर्व राजपरिवार और महाराणा प्रताप के वंशज भी चर्चा में हैं। यहां के विश्‍वराज सिंह मेवाड़ ने मंगलवार दोपहर को भाजपा ज्‍वाइन कर ली।

अब हर किसी की नजर महाराणा प्रताज के दूसरे वंशज डॉ. लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ पर है।

लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ (Lakshyaraj Singh Mewar) की भाजपा में शामिल होकर राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में भाग्‍य आजमाने की चर्चाएं पिछले काफी समय से चल रही हैं। चर्चाओं को उस वक्‍त अधिक बल मिला, जब दिसम्‍बर 2022 में लखनऊ की यात्रा के दौरान लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ ने उत्‍तर प्रदेश मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और उसके बाद भाजपा के कई नेताओं से मुलाकात की थी।

लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ के बारे में

लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ राजस्‍थान में सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले उदयपुर के पूर्व राज परिवार के सदस्‍यों में से एक हैं।
लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ महाराणा प्रताप के वंशज हैं। वर्तमान में उदयपुर स्थित अपने महल में रहते हैं।
लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ शाही परिवार से होने के बावजूद लोगों से सामान्‍य व्‍यक्ति की तरह मुलाकात करते हैं।
लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ की शालीनता और सरल व्‍यवहार उन्‍हें लोगों के बीच अधिक लोकप्रिय बनाता है।
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ होटल चेन के मालिक हैं और उनकी राजनीति में आने की भी चर्चा होती रही है।
अपनी भतीजी की शादी में मायरा भरने के लिए लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ खुद बस चलाकर पहुंचे थे।
10 साल पहले भी लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ ने वसुंधरा राजे सिंधिया से मुलाकात की थी।
तब भी चर्चा रही कि वे जल्‍द भाजपा ज्‍वाइन कर सकते हैं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।
पिछले दिनों लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात की थी।
भाजपा-कांग्रेस दोनों लगाना चाहती दांव

एक इंटरव्‍यू में खुद लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ स्‍वीकार कर चुके हैं कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल के नेता उनके संपर्क में हैं। दोनों पार्टियां उनसे पार्टी में आने के लिए आग्रह कर रही हैं, हालांकि इस बारे में अभी तक उन्‍होंने कोई फैसला नहीं लिया। लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ को राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट देना भाजपा-कांग्रेस दोनों के लिए फायदेमंद है।

लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ का जीवन परिचय व परिवार?

लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ का जन्‍म 28 जनवरी 1985 को हुआ।
लक्ष्‍यराज सिंह उदयपुर के पूर्व राजघराने के अरिवंद सिंह मेवाड़ के बेटे हैं।
लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ के दादा का नाम भगवत सिंह मेवाड़ हैं।
17 अक्‍टूबर को भाजपा ज्‍वाइन करने वाले विश्‍वराज सिंह मेवाड़ भी भगवत सिंह मेवाड़ के पोते हैं।
लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ की शादी 21 जनवरी 2014 को निवृत्ति कुमारी मेवाड़ के साथ हुई है।
लक्ष्‍यराज सिंह की पत्‍नी निवृत्ति कुमारी उड़ीसा की पूर्व रियासत बालांगीर के कनकवर्धन सिंह की बेटी हैं।
लक्ष्‍यराज सिंह की मां विजयराज कुमारी मेवाड़ कच्छ की राजकुमारी रही हैं।
लक्ष्‍यराज सिंह की बहनों का नाम भार्गवी कुमारी राठौड़ व पद्मजा कुमारी परमार है।
लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ की बेटी का नाम मोहलक्षिता कुमारी मेवाड़ है।
लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ की शिक्षा

लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ ने राजस्‍थान के अजमेर स्थित मेयो कॉलेज से स्‍कूल शिक्षा प्राप्‍त की। कॉलेज ब्लू माउंटेन इंटरनेशनल होटल मैनेजमेंट स्कूल, ऑस्ट्रेलिया और नानयांग विश्वविद्यालय, सिंगापुर से भी पढ़ाई की। लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ के पास बैचलर ऑफ कॉमर्स, होटल मैनेजमेंट की डिग्री है।

Author