Trending Now




बीकानेर,बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास राज्य सरकार के बजट से बीकानेर पश्चिम क्षेत्र को कुछ नही दिला पाए उल्टे बीकानेर पश्चिम की जनता जिस बात और समस्या से ग्रस्त थी उसके निवारण के लिए कांग्रेस सरकार में स्वीकृत राशि और कार्यदेश को पूरा नही करवा पाना जेठानंद के लिए बड़ी विफलता है राजनेतिक स्वार्थ के वशीभूत विधायक व्यास इस समस्या का समाधान अपने नाम से करवाने के कुत्सित प्रयास में रहे, लेकिन हो गया उलटा ना तो वो काम अपने नाम करवा पाए उल्टा कोटगेट और सांखला रेल फाटक के लिए स्वीकृत राशि को पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी अपने क्षेत्र में ले गई और पश्चिम के विधायक देखते रह गए

विधायक की इस विफलता पर इतना कहना चाहता हु की

*”चौबे जी गए छब्बे जी बनने और दुबे जी बन लौटे”*

विधायक व्यास राजनेतिक व्यक्ति नही है लेकिन चतुर जरूर है पता है की जनता इस बात पर सवाल पूछे, या ये पूछे की पश्चिम के लिए बजट में क्या क्या दिला पाए उस से पहले ही कांग्रेस का रोना शुरू कर दो, पूर्व मंत्री पर आरोप लगाना चालू कर दो ताकि अपनी विफलता पर नही बल्कि लोगो का ध्यान कांग्रेस और मंत्री पर चला जाए

माननीय विधायक महोदय राजीव युथ क्लब के चंदे की बात करते है और कहते है की इस में भी घोटाला कर दिया अरे राजीव युथ क्लब कोई सरकारी संस्था नही है एक सामाजिक सरोकारों को निभाने के लिए संकल्पित संस्थान है उसके लिए आपके प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं और विधायक जी को चंदे का बहुत ज्ञान है की चंदा कैसे होता है और कैसे उसने घोटाला किया जा सकता है क्योंकि इस मामले में वे माहिर है विधायक बनने से पहले सालो तक धर्म के नाम पर करोड़ों रूपए चंदे करने और उसको खुर्द बुर्द करने के अनुभवी लोग ही दूसरे को चंदा चोर कह सकते है
पुरानी कहावत है की
*जैसा आचरण व्यक्ति का खुद का होता है उसको सभी वैसे ही नजर आते है*
विधायक व्यास भी इसी बीमारी से ग्रस्त है

बतौर जिला कांग्रेस संगठन महासचिव पश्चिम विधायक से आग्रह है और फिलहाल निवेदन है की जनता ने आपको उसकी पैरवी करने के लिए उसके लिए सुविधाओं के विस्तार के लिए विधानसभा भेजा है उसकी बात करे सदन में अनर्गल आरोप कांग्रेस पर लगाना बंद करे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर या उसके नेता पर व्यक्तिगत आरोप का सिलसिला अगर बंद न हुआ तो कांग्रेस चुप नही बैठेगी इसलिए माननीय विधायक महोदय अपने क्षेत्र के विकास की बात पर ध्यान देवे जनता की सेवा करे जनता खुद तय कर देगी की कौन सही है या गलत और जनता इस मामले में बहुत माहिर है

Author