बीकानेर-आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता एन डी कादरी ने बताया कि मुस्लिम समाज में कांग्रेस पार्टी के प्रति काफी रोष है।कांग्रेस पार्टी की प्रदेश में सरकार है वह भी मुस्लिम समाज व मुस्लिम वोटों के दम पर लेकिन अफसोस दर अफसोस मुसलमानों पर सरे आम प्रदेश की राजधानी में वह भी मुख्यमंत्री व गृहमंत्री की नाक के नीचे एक ही सप्ताह में तीन बड़ी घटनाएं कांग्रेस पार्टी व मुस्लिम समाज के रहनुमा कहलाने वाले लोग ऐसे बैठें हैं, जैसे कि प्रदेश में कुछ हुआ ही नहीं इतना ही नहीं जयपुर शहर में मुस्लिम समाज व भीम आर्मी के लोगों द्वारा दर्ज एफआईआर पर भी नोर्मल जबाव कार्यवाही कर रहे हैं।*
*लेकिन कांग्रेस पार्टी तो इस तरह मौनी बाबा बनी हुई है जैसे नवंबर दिसंबर में मुस्लिम वोटों की अब इनको अवश्यकता ही नहीं है। जबकि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश भर के सभी पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री/गृहमंत्री अशोक गहलोत व गोविंद सिंह डोटासरा पर दबाव बनाते हुए कहना चाहिए था इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करें , बार इस तरह के जुर्म नहीं बर्दाश्त करेंगे, अन्यथा यह पकड़ो इस्तीफे । हमें नहीं चाहिए यह पद लेकिन इतनी-सी हिम्मत लायें कहां से पद कुर्सी स्टूल पार्टी में बेइज्जती करवाने के लिए बार-बार थोड़े ही मिलेगे । रही बात जैसे कांग्रेस के नेताओं की मानसिकता है यह कहां जायेंगे हमें छोड़कर यह तो हमारे ही है। यह भी बताता चलूं वैसे भी कांग्रेस में साढ़े चार साल से गुटबाजी जोरों पर है, जिसको पुरा देश देख रहा है। कहीं ऐसा न हो मुसलमान हमें छोड़कर कहां जायेंगे। कोड में खाज रइयक्सन कर जाये। लोगों को उर्दू बचाओ दाढ़ी यात्रा व पैराटीचर्स आंदोलन पर कांग्रेसी लोगों के बेतुके बयान आज भी याद है। समय रहते कांग्रेस मुसलमानो पर हो रहे जुर्मों पर सख्त कार्रवाई करें । और सकारात्मक परिणाम दें, यही मुसलमानों में विश्वास बनाए रखने व कांग्रेस पार्टी के लिए समन्वय बनाकर चलने में बेहतर होगा। धन्यवाद*