Trending Now




बीकानेर,दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के ओमिक्रोन संक्रमण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने चिंता जाहिर की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गुरुवार को कहा कि 27 दिसंबर से 2 जनवरी 2022 के सप्ताह के दौरान दुनियाभर में रिकॉर्ड 9.5 मिलियन नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए. ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमण के मामलों में ‘सुनामी’ की वजह से दुनियाभर में स्वास्थ्य प्रणाली (Health System) पर बुरा असर पड़ा.

वैश्विक स्वास्थ्य की ओर से गुरुवार को जारी COVID-19 साप्ताहिक महामारी विज्ञान अपडेट (Weekly Epidemiological Update) में कहा गया है कि 27 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 के हफ्ते के दौरान अक्टूबर के बाद संक्रमण के नए मामलों की वैश्विक संख्या में उससे पिछले हफ्ते की तुलना में तेजी से 71 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.

*ओमिक्रोन के प्रकोप से हेल्थ सिस्टम पर असर*

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस दौरान नई मौतों की संख्या में 10 फीसदी की कमी आई. पिछले हफ्ते के दौरान 9.5 मिलियन संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं जबकि 41 हजार से अधिक नई मौतें हुई हैं. 2 जनवरी 2022 तक वैश्विक स्तर पर कुल 289 मिलियन मामले सामने आए हैं जबकि 5.4 मिलियन से अधिक मौतें हुई. WHO के महानिदेशक टेड्रस अधनम घेब्रेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि पिछले हफ्ते महामारी में अब तक COVID-19 मामलों की सबसे अधिक संख्या दर्ज की गई थी. हम निश्चित रूप से जानते हैं कि यह मामलों को कम करके आंका गया है क्योंकि रिपोर्ट की गई संख्या छुट्टियों के आसपास टेस्टिंग के बैकलॉग को नहीं दर्शाती

”ओमिक्रोन को हल्के में लेने की भूल न करें”

जिनेवा में एक मीडिया को संबोधित करते हुए WHO के महानिदेशक टेड्रस अधनम घेब्रेयेसस ने आगाह किया कि हालांकि ओमिक्रोन वेरिएंट डेल्टा की तुलना में भले ही कम गंभीर लगता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लोग इसे माइल्ड या हल्के रूप में लें. दूसरे वेरिएंट की तरह ओमिक्रोन से संक्रमित लोग भी अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं और ये लोगों की जान भी ले रहा है. वास्तव में ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों की सुनामी इतनी बड़ी और तेज है कि ये दुनिया भर में स्वास्थ्य प्रणालियों पर भारी पड़ रही है. डब्ल्यूएचओ साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के क्षेत्र में संक्रमण के मामलों में सबसे अधिक 100 फीसदी तक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

टीकाकरण और मास्क जरुरी

WHO साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका में 2,556,690 नए मामले सामने आए और इसमें करीब 92 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है. ब्रिटेन में 1,104,316 नए मामले सामने आए जो करीब 51 फीसदी की बढ़ोत्तरी को दर्शाता है. वहीं फ्रांस में 1,093,162 नए केस आए हैं जो करीब 117 फीसदी की वृद्धि है. स्पेन में 649,832 नए मामले और इटली में 644,508 नए मामले सामने आए हैं. भारत से 102,330 नए मामले सामने आए हैं जो करीब 120 फिसदी की वृद्धि को दर्शाता है. WHO के महानिदेशक टेड्रस अधनम घेब्रेयेसस ने आगे कहा कि फर्स्ट जेनरेशन के टीके सभी संक्रमणों को रोक नहीं सकते हैं लेकिन ये अस्पताल में भर्ती होने और इस वायरस से होने वाली मौतों को कम करने में अधिक प्रभावी हैं. उन्होंने लोगों से टीकाकरण, सामाजिक दूरी, मास्क पहनने और भीड़ से बचने की सलाह दी है.

Author