बीकानेर,देवी सिंह भाटी और अर्जुन राम मेघवाल दोनों सार्वजनिक मीटिंग में आमने सामने हुए इस वाकया से राजस्थान में चर्चा का विषय ही नहीं कई सवाल भी उठ रहे हैं। कोन वास्तव में कैसा जन नेता है किस में क्या काबिलियत है ? जनहित कोन कर सकता है ? भाटी ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष राजस्थानी की मान्यता तथा राजस्थान के हिस्से के नहरी पानी का मुद्दा ही नहीं उठाया, बल्कि गोचर भूमि पर कब्जों को लेकर प्रशासन को भी सार्वजनिक रूप से आड़े हाथों लिया। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल संजीदा, धैर्यवान और स्वभाव से विनम्र है। उनमें राजनीतिक दक्षता से ज्यादा प्रशानिक कुशलता है। वे किसी उलझन में नहीं पड़कर बिना विवाद के राजनीति करते हैं। जनहित के मुद्दे भी उनके लिए सॉफ्ट राजनीति का मंच मात्र ही है वे जनता के हितों और अपने वादों को निभाने में कोई रिस्क नहीं लेते। देवी सिंह भाटी दबंग नेता है वे जनहित के मुद्दे पर किसी हद तक जा सकते हैं। भाटी न संजीदा है न धैर्यवान है और न ही विनम्र है। अकडू, कड़वे और जनहित में जो मुंह में आए कह देते हैं।और जनता का हित पूरा करके ही रहते हैं। वे अपने इस रवैए के लिए राजनीति में जाने भी जाते हैं। भाटी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम के समक्ष राजस्थानी भाषा की मान्यता और नहरी पानी में राजस्थान के हिस्से का मुद्दा सही और सटीक रखा। इसमें कौनसी राजनीति अदावत है? मेघवाल दोनों मुद्दों के प्रति जिम्मेदार हैं कुछ नहीं कर पाते हैं तो उनकी राजनीतिक विफलता ही हैं। भाटी यह बात सही कहते हैं कि अर्जुन राम ने राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के मुद्दे पर इतना कहा की लगने लगा अब तो भाषा को मान्यता मिलने वाली है। कुछ हुआ नहीं अब वे इस मुद्दे पर कन्नी काटने लगे हैं। राजस्थान के हिस्से से पोंग बांध से पानी के मामले में केंद्रीय मंत्री के रूप में वास्तव में मेघवाल की जिम्मेदारी बनती है कि राजस्थान को हिस्से का पूरा पानी मिले, परंतु वे केंद्रीय जल संसाधन मंत्री रहते ही कुछ नहीं कर पाए तो अब तो उनसे आशा करना ही बेमानी है। भाटी आए तो थे गोचर भूमि से प्रशानिक निर्णयों बावजूद कब्जे नहीं हटाने के मामले पर शिष्टमंडल के साथ प्रशासन से बातचीत करने थे। प्रशासनिक अकुशलता भाटी और मेघवाल की यहां अदावत बढ़ने का कारण बनी। भाटी प्रशासन से खफा हुए और कलक्टर से पूछा आदेशों और निर्णयों के बावजूद गोचर से कब्जे क्यों नहीं हटे ? जिम्मेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई ? कलक्टर को मूक हो जाना पड़ा। भाटी ने गोचर के कब्जे नहीं हटाने पर मर जाने तक की बात की और खफा होकर चल दिए। हालांकि कलक्टर ने बाडेनुमा कब्जे तुरंत हटाने और पक्के कब्जे दीपावली के बाद हटाने की बात कही। भाटी ने गोचर पर कब्जों के मुद्दे पर आर पार की लडाई लड़ने की ठान ली है। भाटी की दीपावली के बाद की व्यूह रचना प्रशासन के समक्ष बड़ी चुनौती बनने वाली है। बीकानेर के जनप्रतिनिधि मेघवाल और भाटी दोनों ने ही देश प्रदेश की राजनीति में अपने अपने व्यक्तित्व की छाप छोड़ी है। जनता चाहती है वे आपसी अदावत छोड़ दें। जनता दोनों को चाहती है। दोनों मिलकर ज्यादा जनहित कर सकते हैं। क्या जनता के हितों के लिए अहम त्यागकर दोनों एक हो सकेंगे ?
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज