Trending Now

बीकानेर,अगर हमें अपने देश को महान बनाना है तो सबसे पहले “सिविक सेंस” सीखना होगा और दूसरों को भी सिखाना होगा । इसी का संदेश देने के लिए एक बहुत शानदार गाना लॉन्च किया गया है .
जी, हमारे बीकानेर के
“बीकाणा फिल्म्स production ” के बैनर तले निर्देशक गर्वित चौहान की ये नई पेशकश वास्तव मे देश के नागरिकों को अपने सामान्य कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रेरित करती है .
” बेच आए तुम सिविक सेंस कहाँ?” गाने मे दिखाया गया है कि देश की जनता कब- कब, कहां- कहां और किस – किस तरीके से अपने ही देश को नुकसान पहुंचा रही है और शहर , देश के विकास में बाधा बनने का काम कर रही है .
हम लोग जाने – अनजाने कहें या लापरवाही मे…पर एक आम नागरिक होने के नाते अपने स्वार्थ और अपनी – अपनी सुविधा से कैसे व्यवस्था को खराब करते हैं और अव्यवस्था होने पर अपनी गलती मानने के बजाय प्रशासनिक और सरकारी व्यवस्था को ही दोषी मानते हैं .
वीडियो मे दिखाया गया है कि आम नागरिक कैसे राह चलते पीक करके स्थानो को खराब करते हैं , इधर – उधर कचरा फैलाते हैं , जहां – तहां गाड़ी चलाकर यातायात नियमों की अनदेखी कर जाम लगवा देते हैं ।
नदी – तालाब को ganda करना , लाइन तोड़ कर बीच में ghusna, कहीं पर भी गाड़ी पार्क करना और ऐतिहासिक स्थलों की दीवारों पर पोस्टर लगाना, सार्वजनिक स्थलों पर
जोर – जोर से फोन पर बात करना…ये सब हमारी छोटी सोच को दिखाता है .
padh लिख कर डिग्री हासिल करने वाले लोग भी ‘ सिविक सेंस ‘ नहीं समझ रहे .
…वास्तव मे ये हम सब की ऐसी छोटी सोच का ही नतीज़ा है कि हम अपने गांव- शहर मे सामान्य व्यवस्था भी नहीं रख पाते . जैसा अपने घर को साफ सुथरा रखते हैं वैसा अपने आसपास कचरा ना फेंक कर भी सफाई रख सकते हैं .
ये संदेश parak गाना भी शहर के युवा गर्वित Chauhan ने लिखा है , रवि मोहता और गर्वित Chauhan के सुरों में गाने को संगीतबद्ध किया है महेश व्यास ने , जिनको गिटार पर साथ दिया है अनिल Kachhawa ने , अभिनय करते हुए दिखाई दे रहे हैं बीकानेर के जाने माने कलाकार विकास शर्मा .
गाने का लिंक नीचे दिया जा रहा है जिसे आप पसंद आने पर शेयर भी कर सकते हैं

Author