
बीकानेर,श्री मैढ़ स्वर्णकार ट्रस्ट,गंगाशहर के भवन में दिनांक 27 फरवरी 2022 को शाम 5:00 बजे मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें शिवनारायण मोसूण, बालचंद कुकरा, संजय कुमार बूटण आदि ने आदि ने समाज की चल रही मीटिंग में व्यवधान डाला और गाली गलौज किया।ओर वीडियो भी बनाया ,जिसमें हुकमाराम को बदनाम करने की साजिश है।ये समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति है। जिन्हें समाज ने मीटिंग में बुलाया इन्होंने शिवनारायण, बालचंद, संजय कुमार को धैर्य से समझाया ।लेकिन यह नहीं माने हरिद्वार धर्मशाला, रानी बाजार भवन, बीकानेर गंगाशहर भवन ,पर इन लोगों ने कब्जा करके करोड़ो रूपये इकट्ठा किये। जिसे बैंक खातों में नहीं जमा कराया है ।इसकी जांच एसीडी से करवाई जाएगी। चार-पांच दिनों में समाज मीटिंग का आयोजन कर इनके घोटालों का पर्दाफाश किया जाएगा ।यह अपने साथ आए व्यक्ति से झूठा वीडियो बनाकर समाज को बदनाम करने का षड्यंत्र करते हैं ।ताकी हिसाब किताब की बातें समाज भूल जाए। यह गंगाशहर भवन का हिसाब नहीं देना चाहते ।जबकि समाज ने मीटिंग कर लाखों रुपए का हिसाब देने हेतु कहां तो यह लोग गाली गलौज पर उतर आए और भवन को खुला छोड़ कर भाग गए फिर समाज ने मिलकर भवन के ताला लगा दिया और चाबी अपने पास रख ली। प्रेस ने जो हुकमाराम के खिलाफ लिखा है ।वह सही नहीं है। पूरा समाज हुकमाराम के साथ है ।अगर यह नहीं माने तो उनके खिलाफ समाज कार्रवाई करेगा।