Trending Now




बीकानेर,प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से सजग ग्राम योजना के तहत पेमासर गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एएसपी रजनीश पूनिया ने ग्रामीणों को योजना की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने काम के लिए किसी को रिश्वत नहीं दें। उन्होंने ग्रामीणों को रिश्वत नहीं देने के संकल्प की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला रसद अधिकारी भागूराम, प्रवर्तन निरीक्षक संदीप कुमार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आवेदर प्रक्रिया, लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया समझाई। सरपंच तोलाराम ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में आने वाली समस्याओं को दूर किया। साथ ग्रामीणों को अपना खेत अपना काम योजना के आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में एसीबी के पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार एवं आनंद मिश्रा ने प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में आमजन के सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि आमजन हक की लड़ाई में डरे नहीं। एसीबी उनके साथ है। किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

Author