Trending Now












बीकानेर। विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान बीकानेर द्वारा रविवार की शाम बीकानेर के टाउन हॉल में बिन गुरु ज्ञान कहां से पाऊं संगीत कार्यक्रम रखा गया, जिसमें गिरधर गोस्वामी संगीतकार का सम्मान कलाकारों के द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर मेघराज नागल कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि सम्मान समारोह के दौरान श्री गिरिधर गोस्वामी का माला, शॉल, मोमेंटो देकर स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के निर्देशक ओपी आनंद स्वामी ,आयोजक ललित शर्मा निवेदक प्रेम रतन स्वामी, सुनील नागर एवं राधेश्याम ओझा थे। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान एक शाम बीकानेर के कलाकारों के नाम गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बीकानेर के सुपर प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी -अपनी पसंद के फिल्मी गानो की प्रस्तुतियां दी। जिसमें मेघराज नागल, अहमद हारुन कादरी, एम. रफीक कादरी , ललित शर्मा , मुस्कान सोनी, वेष्णो श्रीमाली, दाऊ लाल प्रजापत चांद रतन सोनी निर्मल श्रीमाली उदय सिंह धनराज जांगिड़ राधेश्याम ओझा देवांशु स्वामी सिराजुद्दीन खोखर शाहरुख अली गोपीका सोनी गोपा मंडल राधिका मुस्कान सोनी दीपिका प्रजापत वैष्णव श्रीमाली, निहारिका गर्ग, निशा कुमारी , सीमा सिंह, मंजू लता रावत, मधु , रितु व अन्य कलाकारो ने प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के अतिथिगण रामरतन धारणियां, डॉ.मेघना शर्मा, रामदेव अग्रवाल, नेमीचंद गहलोत, समाजसेवी मनोज कुमार मोदी, श्रीमंती आशा पारीक, मंजू लता रावत, हनुमान कडेल, दिनेश मोदी, नारायण बिहाणी, हरी किशन सोनी, राधाकिशन सोनी एवं सोमनाथ अग्रवाल थे।
कार्यक्रम का संचालन नितु आचार्य ने किया।

Author