जयपुर। राजस्थान पीटीईटी के परिणाम अभी तक जारी नहीं हुए. जिसकी वजह से अब छात्रों के सब्र का बांध टूटने लगा है. दरअसल राजस्थान उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार तक नतीजे जारी करने की बात कही थी, लेकिन परिणाम घोषित नहीं होने किए गए.
बता दें कि उच्च शिक्षा मंत्री ने सोमवार को कहा था कि 2 से 3 दिन में परिणाम जारी कर दिए जाएंगें. ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा रही है कि सप्ताह के अंत तक किसी भी दिन परिणाम जारी किए जा सकते है. अभ्यर्थियों को ध्यान देना चाहिए कि रिजल्ट जारी होने के बाद वे
सोशल मीडिया पर व्यक्त कर रहे हैं नाराजगी
फि़लहाल अभ्यर्थी परिणामों में देरी को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीकों से अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. कुछ यूजर शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के ट्वीट पर कमेंट कर उनसे पूछ रहे हैं कि पीटीईटी के परिणाम अब तक क्यों नहीं आए. अभ्यर्थियों कि मांग है कि नतीजे जल्द से जल्द जारी किए जाएं. जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग पीटीईटी दो वर्षीय बीएड और पीटीईटी चार वर्षीय बीएड परीक्षा के परिणामों को एक साथ जारी करने की तैयारी कर रहा है. इससे पहले तकनीकी कारणों से रविवार को पीटीईटी चार वर्षीय बीएड का परिणाम घोषित नहीं हो पाया था.