बीकानेर,बीकानेर सबसे व्यस्ततम चौराहा रानी बाजार चौराहा है जहां सैंकड़ों बसे, कारे, टेक्सियां व दुपहिया वाहन गुजरते है । पिछले छ माह से अधिक समय से रानी बाजार चौराहे की सीवर लाल खराब पड़ी है व पुलिस प्रशासन ने एक बेरिकेट लगाकर रास्ता अवरूद्ध कर रखा है । रानी बाजार क्षेत्र के निवासी आर के शर्मा बताते है कि चौराहे पर बड़े बड़े गढढे थे जिन्हें राजनैतिक दल के कुछ नेताओं ने मिटटी भरकर बंद किये थे जो बाद में वापस खाली हो गये । दो महीने पहले उन गढढों को कंकरी डालकर सड़क लेवल से एक फिट की ऊंचाई तक भरा गया जिससे वाहन चालक गलत साइड से अंडर पास की ओर मुड़ते है जिससे पूरा रास्ता अवरूद्ध रहताा है । चौराहे की लंबी लाईन कर असर अंडरपास तक पड़ता है लेकिन ना तो नगर निगम के जिम्मेदार और ना ही बीकानेर विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक अधिकारी गौर करते है और बीकानेर की जनता तो जैसे तैसे अपना रास्ता ढूंढती है, लेकिन कब तक, क्या किसी दुघर्टना की प्रतिक्षा है ।