Trending Now




बीकानेर,आज रोडवेज रिटायर्ड करमचारियों की नियमित मिटिंग में सभी ने एक स्वर में पुकार लगाई कि पांच साल रिटायर्ड बाद भी उन्हें विभिन्न बकाया भुगतानों के लिए तरसना पड़ रहा है।करमचारियों के कड़ी मेहनत से कमाये गये ओवरटाइम, सवैतनिक अवकाश, डे,नाइट भते,डी.ए.एरियर,सातवें वेतनमान एरियर इत्यादि प्रत्येक करमचारी के 20 से 25लाख भुगतान बकाया है। रोडवेज में ऐसै

लगभग बारह हजार करमचारियों के करोड़ो रुपये बकाया है।बकाया भुगतानों की आशा में कुछ तो परलोकवासी हो गये।उनके आश्रित इंतजार कर रहे है।कौन सुने इनकी पीड़ा।
समय समय पर आंदोलनों, प्रदर्शन, धरने लगाये इन सब पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
आशा लगाये बैठे थे कि 10.02.23 को प्रस्तुत 23-24बजट में रोडवेज व करमचारियों को कुछ मिलेगा।
पर निराशा ही मिली।
गहलोत साहब का बजट शातिराना व केवल अपनी जादूगरी व राजनीतिक लाभ का ही बना रहा।
करमचारियों की लंबे समय से मांग थी कि उन्हें समय पर वेतन,पेंशन,बकाया विभिन्न भुगतान,ओपीएस,नयी बसें,नयी भर्ती, रोडवेज को सरकार में लेने इत्यादि ।रोडवेज बे सहारा व राजनीतिक अखाड़़ा बना दिया है।रोडवेज का कोई धणी धोरी नहीं होने से गरीब गाय बन गया है।

शाखा सचिव गिरधारीलाल ने राज्य सरकार व रोडवेज से मांग की है कि उनकी मांगों पर तुरंत सुनवाई कर मांगें पूरी करें।
सुप्रीम कोर्ट के 04.11.22
को करमचारियों के हित में केन्द्र शासित करमचारी भविष्य निधि अंशदायी करमचारियों को
01.09.2014 के बाद रिटायर्ड करमचारियों को बढी हुई पेंशन के ओप्सन फार्म 03.03.23 पूर्व देने की सूचना करमचारियों को आज की सभा में दी गई।
एसोसिएशन के पदाधिकारी करमचारियों के ओप्सन फार्म भराने में केंप लगा कर मददगार होंगे।

Author