नागौर। नागौर जिले के मौलासर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती का अपहरण कर उसकी जबरदस्ती शादी करवाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लडक़ी मंगलवार रात को अपने घर की छत पर अकेली सो रही थी। तभी आरोपी घर के पीछे से छत पर चढ़े और उसे जबरदस्ती अपहरण करके ले गए। इतना ही नहीं, उसकी जबरन शादी भी करवा दी। आरोपी आपस में मामा-भांजा बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार मामा हरदेवाराम चाह रहा था कि उसके भांजे जयराम की शादी उस लडक़ी से हो जाए, लेकिन लडक़ी के घरवालों ने इस रिश्ते से मना कर दिया था। इसके बाद मामा-भांजा ने साथियों के साथ मिलकर युवती का किडनैप कर लिया। अगले दिन सुबह जब युवती नहीं मिली तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया पर कहीं कोई सुराग नहीं मिला। तभी युवती के पिता के पास हरदेवाराम का फोन आया और बोला कि युवती को कहीं तलाश मत करो, वो उसके पास सही सलामत है। चुपचाप उसकी शादी मेरे भांजे जयराम से करा दो। इसके बाद तुम्हारी बेटी लौटा देंगे। इसके थोड़ी देर बाद हरदेवाराम ने दोबारा फोन करके बताया कि उसने मेरी बेटी का जबरदस्ती उसके भांजे जयराम से विवाह करवा दिया है। वहीं मामले की जांच कर रही थाना प्रभारी सुमन कुल्हरी ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर मकराना तहसील के भरनाई निवासी जयराम पुत्र जेठाराम और केरपुरा भदलिया निवासी हरदेवाराम पुत्र सुखाराम सहित 4 लोगों के खिलाफ युवती के अपहरण और जबरदस्ती शादी कराने का मामला दर्ज कर लिया गया है। युवती की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं मामले की जांच जारी है।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक