ठाणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) स्थित ठाणे (Thane) में कोरोना मरीज से जुड़ा एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. यहां ठाणे नगर निगम (TMC) की महिला कर्मी ने एक जिंदा आदमी को फोन कर के बोला कि उनकी मौत हो गई है. इतना ही नहीं जीवित शख्स से ही निगमकर्मी ने कहा कि उनका डेथ सर्टिफिकेट बन गया है. इतना सुनते ही शख्स ने कहा कि वह तो जिंदा हैं. जिसके बाद ठाणे नगर निगम ने जांच के आदेश दिए हैं. मामला 55 वर्षीय चंद्रशेखर देसाई से जुड़ा है. उन्होंने बताया, ‘मुझे टीएमसी से किसी महिला का फोन आया. उसने जानकारी दी कि मेरी मौत हो चुकी है. डेथ सर्टिफिकेट जारी हुआ है. मैंने कहा कि मैं ही चंद्रशेखर देसाई हूं और मैं जिंदा हूं. मुझे कोरोना हुआ था लेकिन अब मैं ठीक हूं.’ पेशे से शिक्षक देसाई ने कहा, ‘मुझे बीते साल अगस्त में कोरोना हुआ था लेकिन गुरुवार को फोन आया और कि मेरी मौत हो गई है. लेकिन मैंने उन्हें बताया कि मैं ही चंद्रशेखर देसाई हूं. यह तो अच्छा हुआ कि फोन मेरे पास आया. अगर यही फोन कहीं मेरी मां या पत्नी के पास जाता तो अनर्थ हो जाता.’ वहीं इस मामले पर ठाणे नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप मालवी ने कहा कि ऐसा मामला सामने आया है पर टीएमसी यह डेटा नहीं बनाती है. यह पुणे से बनकर आता है. यह लिस्ट हम नहीं बनाते है. गलती हुई है, आगे से ऐसा नही होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आगे से हमारे पास जो भी लिस्ट बनकर आएगी हम उसका वेरिफिकेशन करेंगे, उसके बाद ही लोगों को फोन करेंगे. कमिश्नर ने कहा कि यह तकनीकी गड़बड़ी है. आगे से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी गलतियां ना हों. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 534 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 5,32,533 हो गयी. एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को सामने आए इन नए मामलों के अलावा 20 लोगों ने इस संक्रमण से जान गंवा दी. इसी के साथ जिले में मृतकों की संख्या 10,699 पर पहुंच गयी है. ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर दो प्रतिशत है. जिला प्रशासन ने स्वस्थ हो चुके और उपचाराधीन मरीजों की जानकारी मुहैया नहीं करायी है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,16,706 पर पहुंच गए जबकि मृतकों की संख्या 2,575 है. TAGSठाणे ठाणे नगर निगम मरे हुए इंसान का बजने लगा फोन चंद्रशेखर देसाई
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक