Trending Now












बीकानेर,सर्वोदय बस्ती में अतिक्रमण हटाने पहुंचे डिविजनल कमिश्रर नीरज के पवन उस वक्त बाल बाल बच गये जब एक युवक ने उन पर तलवार से हमले का प्रयास किया। सर्वोदय बस्ती में हुई इस चौंकाने वाली घटना की खबर से प्रशासनिक हल्कों में हलचल सी मच गई। जानकारी के अनुसार सर्वोदय बस्ती में हुए अतिक्रमणों और अवैध कब्जों की शिकायतें मिलने के बाद दोपहर डिविजनल कमिश्नर नीरज के पवन नगर विकास न्यास की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमणों तोडऩे की कार्यवाही शुरू करवा दी,इस दौरान कई लोग मौके पर विरोध प्रदर्शन करने लगे और देखते ही देखते एक युवक हाथ में तलवार लेकर डिविजनल कमिश्नर के पीछे दौड़ा । बताया जाता है कि गार्ड ने बीच बचाव कर डिविजनल कमिश्नर को चोटिल होने से बचाया। घटना की सूचना मिलने के बाद एमपी कॉलोनी सीआई अरविन्द भारद्वाज जाब्ता लेकर मौके पर पहुंच गये। पुलिस का भारी जाब्ता देखकर विरोध करने वाले लोग मौके से भाग छूटे। दोपहर करीब साढे बारह बजे हुई इस घटना की पुष्टी करते हुए डिविजनल कमिश्नर नीरज के पवन ने बताया कि मौके पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान एक युवक ने मेरे पीछे तलवार लेकर भागा था,गनीमत रही कि मैं बाल बाल बच गया। वहीं सीआई अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि घटना को लेकर संभागीय आयुक्त की तरफ से लिखित रिपोर्ट मिली है राजकाज में बाधा डालने को लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है

Author