Trending Now




बीकानेर। लूणकरणसर उपखंड के एक राजकीय स्कूल में बच्चों के मिड-डे मिल के लिए रखा गेहूं और चावल चोरी हो गया है। चोर यहां से 50-50 किलो के कट्टे उठाकर ले गए, जिस पर स्कूल प्रिंसिपल ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। लूणकरणसर के उच्छंगदेसर गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल में बच्चों के मिड डे मिल के लिए गेहूं और चावल एक कमरे में रखे हुए थे। यहां पर 21 जनवरी तक सारा सामान पड़ा था, लेकिन इसके बाद से यह सामान नहीं मिल रहा है। जिस कमरे में मिड-डे मिल का सामान रखा था, वहां से गेहूं की 3 बोरी और चावल की 4 बोरी गायब है। 150 किलो गेहूं और 200 किलो चावल 21 जनवरी के बाद से चोरी हुआ है। स्कूल प्रिंसिपल शोभा सुथार ने इसको लेकर मामला थाने में दर्ज कराया है, जिसकी अब जांच की जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को भी देखा है। जानकारी के अनुसार कोरोना के कारण स्कूलों में छुट्टी होने से पिछले कई दिनों से मिड डे मिल बना ही नहीं है, जिसके कारण गेहूं और चावल का उपयोग नहीं हो रहा। जिले के अधिकांश स्कूलों में बड़ी मात्रा में खाद्यान्न पड़ा है, जिसकी सुरक्षा करना स्कूल प्रशासन के लिए मुश्किल हो रहा है।

Author