बीकानेर,आपको बता दें कि मौजूदा समय में पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही काम के लिए वॉट्सऐप का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में कई बार कुछ जरूरी मैसेज को सर्च करने की जरूरत पड़ती है। इस तरह की स्थिति में यह नया चैट फिल्टर फीचर काफी काम आने वाला है। अब यूजर्स को मैसेज सर्च करने के लिए पूरे चैट बॉक्स या फिर इन बॉक्स को नीचे की तरफ स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा।
यूजर्स को मिलेंगे 3 नए सेक्शन
वॉट्सऐप के नए Chat Filter फीचर में कंपनी ने ग्राहकों को All, Unread और Group तीन तरह के सेक्शन दिए हैं। ऑल सेक्शन को सेलेक्ट करने पर सभी चैट्स डिस्प्ले होंगे। वहीं अनरीड सेक्शन सेलेक्ट करने पर उन मैसेज को डिस्प्ले किया जाएगा जिन्हें रीड नहीं किया गया होगा। इस सेक्शन में वे मैसेज भी दिखाई देंगें जिन्हें रीड किया जा चुका होगा। ग्रुप फिल्टर सेक्शन में ग्रुप में आने वाले मैसेज दिखाई देंगे। बता दें कि िस सेक्शन में कम्युनिटी ग्रुप के भी मैसेज शामिल होंगे।