Trending Now












बीकानेर । कोलकाता के सुप्रसिद्व समाजसेवी और भैरुनाथ के अनन्य भक्त का रविवार को नत्थूसर गेट बाहर स्थित सूरदासाणी बगीची में नागरिक अभिनंदन हुआ। इसमें कोड़ाणा-सियाणा भैरव भक्तों ने स्वपन बर्मन का शॉल, दुपट्टा, साफा व मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया । सूरदासाणी बगीची में हुए कार्यक्रम के दौरान भजन गायक सांवरलाल रंगा और स्वपन बर्मन ने भजनों की प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम के बाद स्वपन बर्मन ने सूरदासाणी बगीची में स्थित भैरव में मंदिर पूजा अर्चना कर महामारी से निजात दिलाने की अरदास की।
तूणमूल कांग्रेस नेता स्वपन बर्मन ने बीकानेर में गाया- जंगल बीच भैंरूनाथ, थारो कुण…प्रेम कहीं नहीं देखा…सूरदासाणी बगीची में हुए नागरिक अभिनंदन के मौके पर स्वपन बर्मन ने कहा कि बीकानेर सरीखा अपनत्व, प्रेमभाव कही और नहीं देखा। यहां आपसी प्रेमचारा, अथिति सत्कार की एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि ‘यह शहर बीकाणा तो दिल में बसता है, यहां कोडाणा भैरूंजी है, जिनके दर्शन के लिए बार-बार खींचा चला आता हूं।स्वपन बर्मन ने कहा कि चाहे जो भी पार्टी सत्ता में हो, बस दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता के काम होने चाहिए। उन्होंने कहा कि कोलकाता का बड़ा बाजार और बीकानेर शहर में बड़ी समानताएं हैं, बीकानेर के जो भी प्रवासी है, उनके साथ मिलकर बड़े-प्रेम चारे के साथ ही तीज-त्यौंहार मनाते हैं। फिर होली, हो दिवाली। खासकर गणगौर का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भैरूंजी के प्रति अटूट आस्था, श्रद्धा और भक्ति है। आयोजन को लेकर सांवरलाल रंगा, महेंद्र जोशी ( मरु स्टैण्डर्ड ) बृज मोहन पुरोहित, बसंत पुरोहित, सत्यनारायण जोशी सहित लोगोंं ने भागीदारी निभाई।कार्यक्रम में सर्व श्री देवकिशन जी पुरोहित, जगन्नाथ हर्ष, बसंत पुरोहित, शंकर पुरोहित,विजय पुरोहित, राहुल किराड़ू,श्याम पुरोहित, किशन व्यास, वीरेन्द्र किराड़, किशन पुरोहित, मदन मोहन पुरोहित, सुनील व्यास,गोपाल कल्ला, नीरज कल्ला (कल्ला कोठी वाले) नित्यानंद पारीक, गौरी शंकर किराड़ू ,पंडित सुनील व्यास,आनंद पुरोहित, अशोक बिस्सा, शिवकुमार देराश्री, सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र जोशी ने किया ।

Author