बीकानेर,सैरुणा के पास कार-मिनी बस दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत के बाद उनकी नवजात चार माह की बच्ची को महिला कांस्टेबल व समाजसेवियों ने संभाला। बच्ची को दूध पिलाने एवं गोद में खिलाने से लेकर उसे कंधे पर लेकर सुलाने तक की जिम्मेदारी अपनों की तरह निभाई। बच्ची की आंख व नाक पर मामूली खरोंच आई है। इस नन्हीं सी जान को पता ही नहीं है कि अब उसे मम्मी-पापा की गोद कभी नसीब नहीं होगी। रविवार सुबह जब मृतकों के परिजन पहुंचे तब मोर्चरी के आगे माहौल हदृया विदारक हो गया। वहां खड़े हर कोई व्यक्ति की आंखें नम हो गई। सैरुणा एसएचओ रामचन्द्र ढाका ने बताया कि शनिवार को सड़क हादसे में दिल्ली के अभिजीत धर एवं ज्योति सिंगला की मौत हो गई। रविवार सुबह ज्योति का भाई निखिल, चाचा कृष्ण सिंगला एवं बच्ची की नानी सहित अन्य लोग दिल्ली से बीकानेर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बस चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है।हादसे के बाद मासूम बच्ची को ट्रोमा सेंटर में डॉ.कृतिका, महिला पुलिस कांस्टेबल सुमन, जवान महावीर प्रसाद, जितेन्द्र, श्यामलाल एवं समाजेसवी हरिकिशनसिंह राजपुरोहित, रमेश व्यास, विनोद एवं भगवती ने रातभर बच्च्ची की देखभाल की। महिला कांस्टेबल सुमन बच्ची के पास रातभर रही। बच्ची के सर से मम्मी-पापा का साया उठने के बात सोच-सोच कर वह बार-बार रुआंसी हो जाती। रविवार सुबह जब उसके नाना व मामा आए। बच्ची को जब नाना-मामा को सुपुर्द किया तो वह आने आंसू रोक नहीं पाई। मासूम बच्ची को जब मामा ने गोद में लिया तो वह रोने लगी। वह महिला कांस्टेबल की अंगुली थामे रखी। मामा निखिल ने जब बच्ची को गोद में लेकर मोर्चरी के आगे आया तो उसकी रुलाई फूट पड़ी। वह फूट-फूट कर रोने लगा। तब अभिजीत व ज्योति के परिजनों व दोस्तों ने उसे संभाला। मोर्चरी के आगे का मार्मिक दृश्य देखकर वहां खड़े हर व्यक्ति की आंख नम हो गई। हादसे में दूधमुंही बच्ची के मामूली से खरोंच आई। हादसे को लेकर मृतक अभिजीत व ज्योति के परिजन भगवान को कोस रहे थे। शवों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए तक रुंधे गले से किस्मत को कोसते कहा कि भगवान का यह कैसा न्याय है। बच्ची के जन्म के कुछ समय बाद ही मां-बाप का साया सिर से उठा लिया। भगवान ऐसा किसी के साथ नहीं करें। कहते भी है कि भगवान एक दरवाजा बंद करता है तो सौ दरवाजे खोल देता है। सैरुणा थाना क्षेत्र में शनिवार को कार और मिनी बस में टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार दिल्ली निवासी अभिजीत धर एवं उसकी पत्नी ज्योति सिंगला की मौत हो गई। वहीं हादसे के समय उनकी दूधमुंही बच्ची कार की पिछली सीट पर पालने में थी जो सुरक्षित बच गई। उसे मामली खरोच आई थी।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज