Trending Now


बीकानेर,समझ नहीं आई कैसे स्वच्छ्ता की रेंक में बीकानेर पुरे देश में 50 वी रेंक पर और राजस्थान में 15 वी रेंक पर आया? जबकि यहां तो वो कहावत चरितार्थ हो रही हैँ कि शरीर की जिस नब्ज पर हाथ रखो वही पर दर्द मिलेगा l आप बीकानेर क़े किसी वार्ड में चले जाओ हर तरफ नालिया टूटी हुई नाले ओवरफ्लो, नालिया डटी हुई, कादा, कीचड, नालियों क़े पतरे उखड़े हुवे, टूटी फूटी सडके l वार्ड 57,58,74 का यह बॉर्डर एरिया हैँ इस दीवार क़े पास ही व्यास पार्क हैँ जहाँ परकोटा ही नहीं बाहर क़े लोग भी स्वास्थ्य लाभ लेने आते हैँ और पास ही डटी हुई यह नाली l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने जगह जगह पड़ी गंदगी को देखकर आश्चर्य प्रकट किया कि क़िस आधार पर बीकानेर को ये रेंक दी गईं l आज तक सफाई कर्मचारी बढ़ाये नहीं जो हैँ उनसे तीन सफाई कर्मचारियों जितना काम करवाया जा रहा हैँ और तो और जमादार अपनी फूल ड्यूटी कर्मठता, ईमानदारी से करने क़े बावजूद निवासियों क़े रोष को शांत नहीं क़र पाते l

Author