बीकानेर-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिनके जीवन के सिद्धांत उनकी कार्यशैली और उनके विचार को दर्शन के रूप में जब पूरा विश्व मानता आया हो, मान रहा हो तब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके उपर की गई अशोभनीय टिप्पणी मोदी के राजनीति के सबसे निचले पायदान की सोच को उजागर करती है बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी की कड़ी भर्त्सना करती है
जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को वे लोग क्या जानेंगे जो खुद हत्यारे गोडसे को देवता मानते हो जिनके लिए अंग्रेजी हुकूमत से माफी 7 बार मांगने वाला व्यक्ति वीर गिना जाता हो वे महात्मा गांधी के नाम की ताकत को नही जान सकते लेकिन अचरज इस बात का है की भारत को विश्वगुरु का खिताब दिलाने की बात करने वाला विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का नेतृत्व करने वाला व्यक्ति जब अपने पद पर आसीन होकर इस तरह की अनर्गल टिप्पणी भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर करे तो वो मानसिक दिवालियापन के अलावा कुछ नही बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस टिप्पणी पर अपना कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए उनसे इस टिप्पणी पर माफी मांगने का आह्वाहन करती है
शहर जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इस टिप्पणी के लिए अगर तुरंत माफी नही मांगी तो बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अपने सभी साथियों के साथ नरेंद्र मोदी के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करेगी लेकिन किसी भी सूरत में राष्ट्रपिता का अपमान सहन नही करेगी
प्रवका विकास तंवर ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी की इस टिप्पणी पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया, ललित तेजस्वी, मनोज किराडू, राहुल जादूसंगत, शिवकुमार गहलोत, डॉ. पी..के सरीन, अनिल सारडा, रामनाथ आचार्य, शर्मिला पंचारिया, जयदीप सिंह जावा, अकरम अली सहित कांग्रेस जनों ने अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई है