जयपुर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का कहना है कि पहले यूनिवर्सिटी, कॉलेज खोले जाएंगे। इसके बाद ही छात्रसंघ चुनावों पर निर्णय लिया जाएगा।
छात्र संगठन – कोरोना में उप चुनाव हो सकते हैं तो छात्रसंघ चुनाव क्यों नहीं हो सकते
प्रदेश में कोरोना की वजह से पिछले साल भी छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए थे। इस बार फिर छात्र संगठनों ने छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग तेज कर दी है। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का कहना है कि पहले यूनिवर्सिटी, कॉलेज खोले जाएंगे। इसके बाद ही छात्रसंघ चुनावों पर निर्णय लिया जाएगा।
पिछले साल यूथ कांग्रेस के हो चुके हैं ऑनलाइन चुनाव : पिछले साल यूथ कांग्रेस के चुनावों में भी ऑनलाइन वोटिंग हो चुकी है। एप के जरिए ओटीपी, पासवर्ड से लॉगिन कर वोट डाले गए थे। वोटर खुद की सेल्फी भी डालता था। एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुमित भगासरा ने बताया कि यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में भी ऑनलाइन चुनाव होते हैं।
छात्रसंघ चुनावों के बारे में चिकित्सा विशेषज्ञों से चर्चा और गृह विभाग की गाइडलाइन के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
-भंवर सिंह भाटी, उच्च शिक्षा मंत्री