
बीकानेर,एक जनवरी 2023 रविवार नए वर्ष के स्वागत हेतु टीम ऑवर नेशन बीकानेर कचहरी के पार्किंग स्थल पर पहुंची , वहां से एक ट्रेक्टर ट्राली भार कचरा साफ़ किया है पार्किंग के मुख्य द्वार पर उगे झाड़ को हटा कर अंदर जाने का रास्ता सुगम किया है वकील भाइयो से अगले रविवार साथ आने की अपील कीहै अभी कुछ सप्ताह लग जायेगे पार्किंग को पूरी तरह से साफ़ करने में हैइसके साथ ही प्रशाशन की पार्किंग स्थल है . फिर उसको साफ़ किया जायेगा
.आज के सफाई अभियान में ca सुधीश शर्मा ,ca वसीम , डॉ फ़ारुक़ , डॉ अतुल गोस्वामी,, मानक व्यास, बीएसएनएल के AGM श्री इन्दर सिंह, रेलवेज से राजू ड्रेसर , शक्ति सिंह , राकेश , गजेंद्र सरीन ,वंदना शर्मा , , कपिला शर्मा , नवीन शर्मा ,मो हसन
शामिल थे .