
भाजयुमो बीकानेर के जिला मीडिया सहप्रभारी प्रखर मित्तल ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गुड गवर्नेंस कॉन्क्लेव के तहत बीकानेर पधारी भाजयुमो राजस्थान प्रभारी नेहा जोशी बीकानेर पधारी। इस अवसर पर भाजयुमो नेता महेंद्र ढाका के नेतृत्व में देशनोक में सुश्री नेहा जोशी का स्वागत किया गया और उन्हें माँ करणी की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर निशांत जी गौड़ , मनोज प्रजापत,रामनिवास बिश्नोई, देशनोक मंदिर कार्यकारणी के समस्त सदस्य आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।