Trending Now




बीकानेर,बहरीन में आयोजित एशियन पैरा गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व कर डिस्क थ्रो में स्वर्ण एवं शॉटपुट में रजत पदक जीतकर पहली बार अपने शहर बीकानेर लौटे विकास भाटीवाल का नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। नगर निगम द्वारा गांधी पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में पूरा शहर आपके लाडले विकास के स्वागत में उमड़ पड़ा।

महापौर सुशीला कंवर ने शॉल एवं साफा पहनाकर नगर निगम की ओर से सम्मान पत्र देकर विकास का सम्मान किया। उपमहापौर राजेंद्र पंवार ने पुष्पगुच्छ देकर विकास का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में साहित्यकार राजेंद्र जोशी ने विकास का स्वागत करते हुए महापौर सुशीला कंवर का धन्यवाद ज्ञापित किया। जोशी ने बताया की महापौर सुशीला कंवर ने लगातार शहर की प्रतिभाओं का सम्मान कर न सिर्फ नगर निगम अपितु पूरे शहर की तरफ से कर्तव्य का निर्वहन बखूबी किया है। समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर युवाओं को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करना अत्यंत सराहनीय है।
महापौर ने कहा की विकास ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से न सिर्फ अपने माता पिता बल्कि पूरे बीकानेर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। आज के युग में जहां सभी युवा मोबाइल और सोशल मीडिया में उलझे रहते हैं ऐसे में अपनी शारीरिक बाधाओं को भूलकर एशियन गेम्स में स्वर्ण और रजत पदक जीतना ऐतिहासिक और अतुल्य है। इसकी जितनी भी सराहना की जावे कम है। महापौर ने आगे और भी ऐसे खिलाड़ियों और प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पार्षद माणक कुमावत,बजरंग सोखल,प्रदीप उपाध्याय,सुमन छाजेड़,वीरेंद्र करल,जामन लाल गजरा,सुशील व्यास,अनूप गहलोत,समाजसेवी चंपालाल गेदर, अशोक बोबरवाल, सत्यप्रकाश आचार्य,मोहन सुराणा, रामलाल लखेसर एवं सामाजिक प्रबुद्धजन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन किशोर सिंह राजपुरोहित तथा गोपाल जोशी ने किया।

Author