Trending Now












बीकानेर। जिले की समस्त खादी संस्थाओं का निरीक्षण करने के लिये खादी और ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म लगु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के उत्तरी क्षेत्र के सदस्य बसंत दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को बीकानेर पहुंचे। बसंत का यहां रानीबाजार स्थित खादी ग्रामोद्योग प्रतिष्ठान में मंत्री बलवंत सिंह रावत, खादी मंदिर सहायक मंत्री गिरधारी लाल कुकणा, नोखा खादी ग्रामोद्योग के राजेन्द्र सिंह नेगी, अमरचंद, फुसराज गर्ग, बेचन राम गौड़, किशन सनवाल, गोविंद राम, खादी ग्राम उद्योग कमीशन के दीपक त्रिपाठी आदि ने सुत और पुष्प माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान बसंत ने खादी के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से वार्तालाप की। इस मौके पर बसंत ने कहा की खादी संस्थाओं में कार्य करने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों से उनके कार्य अनुभव से खादी की गुणवत्ता को बढ़ाया जायेगा। मंत्री बलवंत सिंह रावत ने बताया कि बसंत दो दिवसीय दौरे के दौरान यहां जिले की समस्त खादी संस्थानों का निरीक्षण करेंगे तथा संस्थाओं में कार्यरत कतिन बुनकरों एवं कार्यकर्ताओं से वार्ता कर उन्हें खादी की विस्तृत जानकारी देंगे तथा उनकी समस्याएं भी सुनेंगे। उन्होंने बताया कि वह यहां निरीक्षण के बाद खादी को बढ़ावा देने तथा कर्मचारियों के रोजगार बढ़ाने के लिये खादी कमीशन की बैठक में भाग लेंगे।

Author