Trending Now




बीकानेर,रायसिंहनगर,आज बिश्नोई मंदिर रायसिंहनगर के सतजण्डा गांव में निजी धार्मिक कार्यक्रम में पहुंची जाम्भाणी साहित्य अकादमी की राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रोफेसर इन्द्रा बिश्नोई का स्वागत कार्यक्रम रखा गया। जिसमें उन्हें पुष्प गुच्छ एवं शॉल ओढाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर उनके पति एसीबी बीकानेर के एसपी आईपीएस देवेन्द्र बिश्नोई भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अकादमी अध्यक्षा इन्द्रा बिश्नोई ने कहा कि समाज ने जो जिम्मा उन्हें सौंपा उसे वे देश से लेकर विदेश तक जायेंगे। आगामी फरवरी माह में दुबई में जाम्भाणी साहित्य को लेकर एक सेमीनार आयोजित किया जा रहा है। जिससे जांभोजी के विचारों को सम्पूर्ण जगत में प्रचार-प्रसार एवं उत्थान पर व्याख्यान होगा। बिश्नोई ने मंदिर प्रधान बबलू कालीराणा को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर परिसर में समाज के बच्चों के लिए अत्याधुनिक सुविधा से युक्त लाइब्रेरी व अन्य सुविधा विकसित करे ताकि समाज के युवाओं को इसका लाभ मिले ओर युवा शिक्षा होकर देश एवं समाज के लिए अपना योगदान सके। आईपीएस देवेन्द्र बिश्नोई ने कहा कि उनका रायंिसहनगर में एक लम्बा कार्यकाल रहा है, जिसमें मुझे यहां के लोगों से भरपुर प्यार मिला। सीओ अनु बिश्नोई ने कहा कि उनकी यहां पहली पोस्टिंग है, आने से पहले मुझे ऐसा लगा कि यहां का कैसा माहौल होगा, पुलिस पर लॉ एण्ड ऑर्डर की जिम्मेवारी होती है, उन्हें संभालना बड़ा मुश्किल होता है, लेकिन यहां आकर मुझे ऐसा बिल्कुल अहसास नहीं हुआ कि उनका एक साल कैसे बीत गया। यहां बिश्नोई समाज के अलावा सभी समाजों के लोग बहुत मिलनसार है।सभी समाजों के लोग आपस में समन्वय बनाकर रखते है। उन्होंने कहा कि एसपी साहब देवेन्द्र जी बिश्नोई उनके मामाजी भी है, ओर उनके आदर्श भी। उनका यहां बीते कार्यकाल से उन्हें बहुत कुछ समझने एवं सीखने का मौका मिला। जब उन्हें कोई समस्या आती है तो इन्हीं से बात कर उसे सुलझाने का प्रयास करती हूँ। वहीं चुरू के उपखण्ड अधिकारी श्यामसुंदर गोदारा ने समाज को लेकर अपने विचार रखे। इस मौके पर मंदिर प्रधान बबलू कालीराणा, जाट समाज के अध्यक्ष काशीराम सहारण, रायसिंहनगर एसएचओ गणेश कुमार बिश्नोई, पूर्व प्रधान राजाराम पूनियां, एडवोकेट राजाराम धारणियां, पूर्व सचिव सुरेन्द्र गोदारा, भूपराम राहड़, ऊड़सर सरपंच शिवदत्त खीचड़, 11 टीके सरपंच प्रतिनिधि कानू गोदारा, भाजपा समेजा मण्डल अध्यक्ष रामप्रकाश गोदारा, गंगनहर के समेजा नहर के चैयरमैन नरेन्द्र माल, चन्द्रपाल डारा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी शिवशंकर कालीराणा, पूर्व उपाध्यक्ष निहालचंद जाखड़, निहालचंद धारणियां, ऊड़सर से सुरेन्द्र पुजारी, करड़वाली से निहालचंद भादू, एलआईसी अधिकारी बनवारीलाल खीचड़, डाबला से हरबंश खीचड़, सुरजीत भादू सहित समाज के बड़ी संख्या मंे लोग उपस्थित रहे।

Author